Gold Price Today: आज सस्ता हुआ सोने और चांदी, ज्वेलरी लेने से पहले फटाफट जानें भाव

 
Gold Price Today: आज सस्ता हुआ सोने और चांदी, ज्वेलरी लेने से पहले फटाफट जानें भाव

Gold Price Today: सोने और चांदी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है. सर्राफा बाजार में आज यानि मंगलवार को सोने और चांदी के रेट नीचे गिरे हैं, जिससे लोगों को अच्छा खासा फायदा हो सकता है.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज सोने पर 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. इस हिसाब से देखा जाए तो 22 कैरट वाले सोने के दाम 47,950 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है. इसके अलावा सोने के रेट शहरों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

Gold Price Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 48,160 52,650
मुंबई {Mumbai} 47,950 52,310
दिल्ली {Delhi} 47,950 52,550
कोलकाता {Kolkata} 47,950 52,310
बैंगलोर {Bangalore} 47,950 52,310
हैदराबाद {Hyderabad} 47,950 52,310
केरल {Kerala} 47,950 52,310
पुणे {Pune} 48,050 52,400
वडोदरा {Vadodara} 47,980 52,340
अहमदाबाद {Ahmedabad] 48,000 52,350
लखनऊ {Lucknow} 48,100 52,450

वहीं चांदी के रेट की बात करें तो (Silver Price in India) आज यानि मंगलवार को इसके रेट में 500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. इसलिए अगर आप चांदी लेने का मन बना रहे हैं तो 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 68,400 रुपए देने होंगे.

वहीं गौर करने वाली बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में चांदी के रेट पर नजर डालें तो 20 मार्च से 26 मार्च तक चांदी पर 900 रुपये की तेजी आई है. इसलिए बहुत जरूरी होने पर ही चांदी खरीदें क्योंकि पहले के मुकाबले इन दिनों चांदी अच्छी खासी महंगाई सवार है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: 50 हजार के Investment करने के बाद होगी लाखों में कमाई, पढ़े पूरी खबर

Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story