Gold Price Today: भाई दूज से पहले सस्ता हुआ सोना तो चांदी पर दिखी तेजी, जानिए 10 ग्राम का दाम

  
Gold Price Today: भाई दूज से पहले सस्ता हुआ सोना तो चांदी पर दिखी तेजी, जानिए 10 ग्राम का दाम

Gold Price Today: त्योहारी सीजन होने के बाद भी सोने के भाव में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिल रही है. क्योंकि इन दिनों में भी सोने की मांग यानि खरीदारी कम है जिसके कारण भाव में कोई खास इजाफा नहीं हो रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार को सोने के भाव में अपनी जमगह पर स्थिर बने हुए हैं.जबकि कल सोने पर 440 रुपये की गिरावट आई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो सोने का सस्ता हो गया है. वहीं चांदी की बात करें तो आज इसके रेट में 100 रुपये की तेजी आई है.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को 22 कैरट वाला सोना 46,410 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी लेने के लिए आपको आज 62,500 रुपये देने होंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ में इसके रेट यही रहते हैं. जबकि चेन्नई, कोयंबटूर औऱ केरल में रेट अधिक रहते हैं.

शहर का नाम 22 कैरट (Carrat) 24 कैरट (Carrat)
दिल्ली (Delhi) ₹45,290 ₹47,600
लखनऊ (Lucknow) ₹46,290 ₹48,600
जयपुर (Jaipur) ₹45,840 ₹48,130
महाराष्ट्र (Maharashtra) ₹45,870 ₹48,160
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ₹45,870 ₹48,160
हरियाणा (Haryana) ₹46,290 ₹48,600
गुजरात (Gujrat) ₹45,840 ₹48,130
चंदीगढ़ (Chandigarh) ₹46,290 ₹48,600
पश्चिम बंगाल (West Bengal) ₹46,450 ₹48,770
राजस्थान (Rajasthan) ₹45,840 ₹48,130
पुणे (Pune) ₹45,870 ₹48,160

आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.

ऐसे करें सोने के खरे होने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

क्या आपके पास रहती है पैसों की किल्लत? माता लक्ष्मी इन चार कारणों से घर में नहीं करती हैं प्रवेश

https://youtu.be/L8s6P3GkKlM

ये भी पढ़ें: घर पर पड़ा पुराना बेकार सिक्का आपको दिला सकता है लाखों रुपए, जानें प्रोसेस

Share this story

Around The Web

अभी अभी