Gold Price Today: सोना ₹210 की उछाल तो वही चांदी में ₹700 बढ़ोतरी, जाने 10 ग्राम का रेट 

 
Gold Price Today: सोना ₹210 की उछाल तो वही चांदी में ₹700 बढ़ोतरी, जाने 10 ग्राम का रेट 

Gold Price Today: लगातार भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी आई जा रही है कभी सोने का रेट बढ़ रहा है, तो कभी चांदी के रेट बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दे की 16 सितंबर 2023 को सोने और चांदी में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है, जी हां सोने की कीमत 59,810 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमतकी बात करे तो 73 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 210 रुपये बढ़कर 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 

आज सोने चांदी के रेट

अगर हम आज के सोने चांदी के रेट की बात करें तो आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम बढ़ाकर 58709 पहुंच गया है, इसके साथ ही अगर हम 916 22 काह प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की बात करें, तो आज वह 53994 का हो गया है इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले 18 कैरेट सोने के दाम 44209 पर आ गए हैं। और वही 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 14 काह वाला आज महंगा होकर 34483 रुपए तक आ गया है इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी आज 71476 की हो गई है आपको बता दे की सोने और चांदी के हर कैरेट में इस बार बढ़ोतरी देखी गई है। 

WhatsApp Group Join Now

कॉल से भी जानें सोने का भाव

अगर आप घर बैठे सोने का भाव जानना चाहते हैं तो अब यह आपके लिए काफी आसान हो गया है, जी हां आप एक मिस्ड कॉल देकर घर बैठे सोने का भाव पता कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सोना खरीदना होता है और उन्हें सोने की कीमत जानना जरूरी होता है। पता नहीं चल सका. तो ऐसे में अगर आप सर्राफा बाजार में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो कृपया संकोच न करें।आपको बता दें कि रविवार के अलावा आप किसी भी दिन घर बैठे सोने-चांदी के भाव जान सकते हैं। जी हां, बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों का खुदरा भाव जानने के लिए आपको इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ देर बाद आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा, जिससे आपको सब पता चल जाएगा। सोने की दरें.
 

Tags

Share this story