Gold Price Today: नवरात्र में सोने पर फटी तेजी, 880 रुपये बढ़ा भाव, जानिए गोल्ड लेना कब रहेगा सही?

 
Gold Price Today: नवरात्र में सोने पर फटी तेजी, 880 रुपये बढ़ा भाव, जानिए गोल्ड लेना कब रहेगा सही?

Gold Price Today: नवरात्र के दिनों से बाजार अपनी रफ्तार पकड़ना शुरू कर देता है क्योंकि इन दिनों से सारे अच्छे कामों की शुरुआत हो जाती है. इसलिए जब माल से ज्यादा डिमांड हो तो सोने के रेट में तेजी देखने को मिलने लगती है. वहीं पिछले 3 दिनों में सोने के भाव में 880 रुपये की तेजी आई है. इसलिए अगर सोना लेने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज सोने पर 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. इस हिसाब से देखा जाए तो 22 कैरट वाले सोने के दाम 48,600 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 53,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है. इसके अलावा सोने के रेट शहरों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Gold Price Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 49,190 53,660
मुंबई {Mumbai} 48,600 53,020
दिल्ली {Delhi} 48,600 53,020
कोलकाता {Kolkata} 48,600 53,020
बैंगलोर {Bangalore} 48,600 53,020
हैदराबाद {Hyderabad} 48,600 53,020
केरल {Kerala} 48,600 53,020
पुणे {Pune} 48,700 53,120
वडोदरा {Vadodara} 48,700 53,120
अहमदाबाद {Ahmedabad] 48,650 53,070
लखनऊ {Lucknow} 48,750 52,340

वहीं चांदी के रेट की बात करें तो (Silver Price in India) कल इसके रेट में 300 रुपये का इजाफा हुआ है. इसलिए अगर आप चांदी लेने का मन बना रहे हैं तो 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 67,100 रुपए देने होंगे. जबककि इससे पहले चांदी पर 4,200 रुपये की गिरावट आई है.

बता दें कि इन दिनों सोने और चांदी के रेट आसमान पर छू रहे हैं, क्योंकि शादियों का सीजन शुरू हो जाने से सोना लगातार बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए एक्सपर्ट का मानना है कि अगर बहुत जरूरी हो तो ही इस समय सोने की खरीद करें.

ये भी पढ़ें: धांसू योजना! इन 5 तरीकों से करेंगे FD में निवेश तो मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

Ranbir Kapoor Net Worth: बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है अभिनेता,चौंका देगी कुल संपत्ति

https://youtu.be/wRr5-IRRSBA

Tags

Share this story