Gold price today: सोना स्थिर तो चांदी में आयी मामूली गिरावट, जाने ताज़ा भाव

 
Gold price today: सोना स्थिर तो चांदी में आयी मामूली गिरावट, जाने ताज़ा भाव

Gold Price Today: आज सोने (Gold Price in India) के भाव में उछाल दर्ज की गई है. सोने पर आज 1 रुपये प्रति ग्राम की उछाल दर्ज की गई है जबकि इससे पहले भी कल 9 रुपये तक उछाल दर्ज की गई . इसलिए सोना खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,610 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 48,610 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने के रेट 46,760 और 24 कैरट के दाम 51,010 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा चेन्नई में 22 कैरट वाला सोना 44,720 और 24 कैरट वाला 48,790 रुपये है.

शहर का नाम 22 कैरट का भाव 24 कैरट का भाव
चेन्नई {Chennai} 44,720 48,790
मुंबई {Mumbai} 46,610 48,610
दिल्ली {Delhi} 46,760 51,010
कोलकाता {Kolkata} 46,860 49,560
बैंगलोर {Bangalore} 44,500 48,550
हैदराबाद {Hyderabad} 44,500 48,550
केरल {Kerala} 44,500 48,550
पुणे {Pune} 45,850 48,350
वडोदरा {Vadodara} 46,320 48,810
अहमदाबाद {Ahmedabad] 46,110 48,810

वहीं चांदी (Silver Price in India) का बात करें तो इसकी चमक इस साल के अवसर पर फीकी नहीं पड़ी है. वहीं आज चांदी के रेट में 300 रुपये प्रति किलग्राम गिरावट है. आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 60,400 देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Gold price today: सोना स्थिर तो चांदी में आयी मामूली गिरावट, जाने ताज़ा भाव
Image credit: pixabay

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सामने आया क्रिप्टोकरेन्सी का सबसे बड़ा घोटाला, रक़म जान कर रह जाएँगे दंग

यह भी देखें:

https://youtu.be/psIQtKu7bVE

Tags

Share this story