Gold Price Today: आज सोने का भाव बढ़ा तो चांदी के दाम रहे स्थिर, खरीदने से पहले देखें ताजा रेट
Gold Price Today: शादियों का सीजन होने से सोने के रेट में रोजाना उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. वहीं आज यानि रविवार को सोने के भाव में 10 रुपये की मामूली तेजी आई है जबकि इससे पहले सोने (Gold Price in India) पर 170 रुपये की भारी तेजी आ चुकी है. इसके अलावा चांदी (Silver Price in India) के रेट की बात करें तो इसकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैै. क्योंकि पिछले छह दिनों से लगातार चांदी पर लगभग 1,600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आज चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को 22 कैरट वाला सोना 48,280 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 49,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी लेने के लिए आपको आज 65,600 रुपये देने होंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ में इसके रेट यही रहते हैं. जबकि चेन्नई, कोयंबटूर औऱ केरल में रेट अधिक रहते हैं.
शहर का नाम | 22 कैरट (Carrat) | 24 कैरट (Carrat) |
---|---|---|
दिल्ली (Delhi) | ₹47,890 | ₹52,240 |
लखनऊ (Lucknow) | ₹46,690 | ₹49,690 |
जयपुर (Jaipur) | ₹47,990 | ₹50,290 |
महाराष्ट्र (Maharashtra) | ₹46,920 | ₹49,270 |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) | ₹46,920 | ₹49,270 |
हरियाणा (Haryana) | ₹47,340 | ₹49,710 |
गुजरात (Gujrat) | ₹46,890 | ₹49,230 |
चंदीगढ़ (Chandigarh) | ₹47,340 | ₹49,710 |
पश्चिम बंगाल (West Bengal) | ₹47,500 | ₹49,880 |
राजस्थान (Rajasthan) | ₹46,890 | ₹49,230 |
पुणे (Pune) | ₹46,920 | ₹49,270 |
आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.
ऐसे करें सोने के खरे होने की जांच
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.
Google Pay New Features जल्द आ रहे हैं हिंगलिश समेत कई शानदार फीचर्स
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस?