Gold Price Today: आज बाजार में सोने के दाम रहे स्थिर तो चांदी पर चढ़ी महंगाई, जानें ताजा भाव

 
Gold Price Today: आज बाजार में सोने के दाम रहे स्थिर तो चांदी पर चढ़ी महंगाई, जानें ताजा भाव

Gold Price Today: बाजार में सोने की रौनक पिछले दो दिनो से थोड़ी काफी फीकी चल रही है. हालांकि पहले से अब तक सोने (Gold) के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को सोने के भाव स्थिर हो गए हैं, जबकि कल भी सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. वहीं चांदी (Silver) की बात करें को इसके रेट में आज 300 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,680 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं दिल्ली (Gold Price in Delhi) में 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,750 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के रेट 49,910 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा लखनऊ (Gold Price in Lucknow) में आज 22 कैरट सोने का भाव 44,100 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं जयपुर (Gold Price in Jaipur) में 22 कैरट वाला सोना 45,400 और 24 कैरट वाला सोना 47,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि मुंबई में 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,680 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 46,680 रुपये हो गए हैं.

चांदी के रेट में हुआ इजाफा

वहीं चांदी के रेट में आज 300 रुपये की तेजी आने के बाद एक किलोग्राम चांदी लेने के लिए आपको 61,000 रुपये एक किलो के चुकानें होंगे. जबकि पिछले दो दिनों से चांदी के भाव में 100 रुपये का इजाफा हो रहा था. वहीं दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और जयपुर में चांदी का भाव यही है लेकिन चेन्नई, केरल, कोयंबटूर और विजयवाड़ा में इसका रेट 64,600 रुपये पर आ गया है.

कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर, राजनीति के शीर्ष पर 20 सालों से अजय हैं PM Modi

https://youtu.be/xs9ajpZ0AyM

ये भी पढ़ें: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम

Tags

Share this story