Gold price Today: मकर संक्राति पर सोने के रेट बढ़े, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

 
Gold price Today: मकर संक्राति पर सोने के रेट बढ़े, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Price Today: आज सोने (Gold Price in India) के भाव में वृद्धि दर्ज की गई है. सोने पर आज 10 रुपये प्रति ग्राम की उछाल दर्ज की गई है, जबकि इससे पहले भी कल 1 रुपये तक उछाल दर्ज की गई थी. इसलिए आज सोना खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,960 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 51,210 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है.

शहर का नाम 22 कैरट का भाव 24 कैरट का भाव
चेन्नई {Chennai} 45,190 48,200
मुंबई {Mumbai} 47,100 49,100
दिल्ली {Delhi} 46,960 51,220
कोलकाता {Kolkata} 47,210 50,000
बैंगलोर {Bangalore} 45,000 49,100
हैदराबाद {Hyderabad} 45,000 49,100
केरल {Kerala} 45,000 49,100
पुणे {Pune} 46,330 48,840
वडोदरा {Vadodara} 46,720 49,110
अहमदाबाद {Ahmedabad] 46,400 48,960

वहीं बात की जाएं चांदी (Silver Price in India) के दामों की तो आज इसके मूल्य में गिरावट दर्ज की गई. आज चांदी के रेट कल की तुलना में 3000 रुपये प्रति किलोग्राम घट गए हैं. ऐसे में आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 45,810 देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

Tags

Share this story