Gold Price Today: आज सोने के भाव में हल्की तो चांदी में आई भयंकर तेजी, जानें 10 ग्राम का दाम
Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जबकि पिछले दिनों सोने के दाम में लगातर गिरावट देखने को मिल रही थी. वहीं आज यानि शनिवार को सोने (Gold) के भाव में हल्की सी तेजी देखने को मिली है तो चांदी के भाव भयंकर रूप से बढ़े हैं. आज सोने के रेट में मात्र 10 रुपये की मामूली सी बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी (Silver) के रेट आज 1,000 रुपये ऊपर चले गए हैं. पिछले दो दिनों में चांदी पर 2,200 रुपये का इजाफा हो गया है.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शनिवार को 22 कैरट वाले सोने के दाम 44,210 और 24 कैरट वाले सोने के रेट 47,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं लखनऊ में ये वहां रेट है. दिल्ली में 22 कैरट वाले सोने का भाव 45,550 और 24 कैरट वाले सोने का रेट 49,710 रुपये प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा मुंबई में 22 कैरट वाले सोने के रेट 45,480 और 24 कैैरट वाले सोने के रेट 46,480 रुपये प्रति दस ग्राम है.
चांदी की चमक बढ़ी
वहीं चांदी के रेट की बात करें इसके दाम में आज 1,000 रुपये की तेजी आने के बाद 1 किलोग्राम चांदी लेने के लिए आपको 60,500 रुपये देने होंगे. वहीं दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और मुंबई में चांदी का ये ही भाव है. जबकि चेन्नई, कोयबंटूर, हैदराबाद और विजयवाड़ा में चांदी की कीमत 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम है. आपको बता दें कि चांदी का भाव इन जगहों पर हमेशा से ही अधिक रहता है.
आपको बता दें कि सोने का भाव पिछले साल के मुकाबले काफी सस्ता चल रहा है क्योंकि कोरोना के कारण उस समय भाव 56,200 रुपये तक चला गया था. जबकि इन दिनों सोने का रेट 45,500 रुपये पर आ गया है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि त्योहार के समय में और सस्ता हो सकता है लेकिन अगर तीसरी लहर आती है तो सोने के रेट में एक बार फिर से अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है.
ये भी देखें: क्या आपने आज़माया अपना Lottery Luck? गरीब से रातों-रात अमीर बने ये लोग
ये भी पढ़ें: कंपनी के पैसे से फ्री में शुरू करें ये व्यापार, चार्जिंग प्वाइंट लगाकर बढ़ाएं अपना कारोबार, जानें कैसे