Gold Price Today: क्या रूस-यूक्रेन की जंग होने से 60,000 पहुंचेगा सोना? जानिए एक्सपर्ट का कहना

 
Gold Price Today: क्या रूस-यूक्रेन की जंग होने से 60,000 पहुंचेगा सोना? जानिए एक्सपर्ट का कहना

Gold Price Today: रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) की जंग का असर भारत में कई चीजों पर साफ दिखाई दे रहा है. जिसके कारण पिछले दो दिनों से सोने के रेट में जबरदस्त तेजी और गिरावट नजर आ रही है. वहीं जंग के पहले दिन सोना 53,200 रुपये तक चला गया था जिससे निवेशकों के साथ-साथ दुकानदारों के भी हाथ-पांव फूल गए थे.

वहीं अब लोग सोच रहे हैं कि क्या इस संग्राम के कारण सोना 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है. आइए बताते हैं कि इस पर एक्सपर्ट का क्या कहना है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर लड़ाई लंबी चलती रही और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात यही बने रहे तो सोने की कीमत में एक बार फिर से तेजा आ सकती है. उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो सोना 60,000 तक पहुंत सकता है.

WhatsApp Group Join Now

जानिए आज का ताजा भाव

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि रविवार को सोने के रेट में अच्छी खासी 1,620 रुपये की गिरावट आई है. इसलिए आज 24 कैरट वाला 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 50,868 रुपये देने होंगे. बताते चलें कि खर्चों के कारण हर शहर में सोना का रेट थोड़ा अलग-अलग होता है. इसलिए पहले यहां के रेट पता कर लें.

वहीं, चांदी के रेट की बात करें तो आज इस पर मामूली सी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. जबकि दो दिन पहले यानि 25 और 26 फरवरी को चांदी पर कुल 2,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. अब आज 1 किलोग्राम चांदी लेने के लिए आपको 64,100 रुपये देने होंगे.

Anany Panday Net Worth: इतनी हैं कुल संपत्ति, लग्जरी लाइफ और शौक में खर्च करती है पैसा

https://youtu.be/P6qSg0FF74E

ये भी पढ़ें: जानिए सरकार कैसे तैयार करती है साल का बजट, किन लोगों से ली जाती है सलाह

Tags

Share this story