Gold Price Update: शहनाई बजते ही सोने के भाव ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कहां पहुंचे 22 और 24 कैरट के रेट

 
Gold Price Update: शहनाई बजते ही सोने के भाव ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कहां पहुंचे 22 और 24 कैरट के रेट

Gold Price Update: विवाह के सीजन में सोना की मांग बढ़ने से इसका भाव धीरे-धीरे कर के आसामन छू रहा है. वहीं आज यानि मंगलवार शाम को सोने के भाव में फिर से तेजी दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएसन लिमिटेड (आईबीजेए) के मुताबिक आज शाम 5.30 बजे 24 कैरट वाला सोना हाजिर भाव 52,513 पर पहुंचकर बंद हुआ है, जबकि चांदी के रेट में तेजी आने से इसका भाव 61,551 रुपए पर आकर बंद हुआ है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक आज शाम को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Rate Today) 30 रुपये की तेजी आने से 52,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके अलावा एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 दिसंबर सोना 0.33 फीसदी या 173 रुपये की बढ़त के साथ 52,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया है. जबकि कल सोने का भाव मामूली रूप से नीचे गिरा था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IBJA1919/status/1595025727673733120

वैश्विक स्तर पर बढ़ा सोने का भाव

वहीं सोने के वैश्विक भाव पर गौर करें तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वायदा भाव कॉमेक्स पर मंगलवार शाम 0.50 फीसद या 8.80 डॉलर की बढ़त आने से 1763.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया है. सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.59 फीसद या 10.21 डॉलर की बढ़त के साथ 1748.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ दिखा है.

चांदी के रेट ने मारा उछाल

वहीं चांदी पर नजर डालें तो आज शाम 5.30 बजे के बाद इस पर 600 रुपए की तेजी आई है. आईबीजेए के मुताबिक 22 नवंबर का वायदा भाव आज शाम तक 61,551 पर ठहरकर बंद हो गया है. जबकि देखा जाए तो कल यानि सोमवार को चांदी 400 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से नीचे चली गई थी, जिससे इसका भाव 60,600 तक पहुंच गया था.

एक मिस्ड काल से फोन में पाएं भाव

सराकरी छुट्टियों वाले दिनों को छोड़कर सोने का भाव हर रोज खुलता है जिसके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगाी इसलिए अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने का भाव जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी, फिर आपको एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा अन्य जानकारी लेने के लिए आप www.ibja.com पर भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, करोड़ों किसानों को मिलेगा फायदा

Tags

Share this story