Gold Price Update: शनिवार शाम को बढ़ गए सोने के रेट, घट गई चमचमाती चांदी! ग्राहक जानें 10 ग्राम का दाम

  
Gold Price Update: शनिवार शाम को बढ़ गए सोने के रेट, घट गई चमचमाती चांदी! ग्राहक जानें 10 ग्राम का दाम

Gold Price Update: सोने और चांदी का रेट बाजार में रोजाना बढ़ता या घटता रहता है. जिससे हिसाब से ग्राहकों को मामूली सा नुकसान या फायदा हो जाता है. वहीं आज यानि शनिवार की शाम को सोने के रेट में 100 रुपए प्रति दसग्राम की मामूली सी तेजी आई है, जिससे ग्राहकों की पैसों से गर्म जेब पर थोड़ी नर्म पड़ जाएगी.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक रेट बढ़ने से अब 22 कैरट सोने का दाम 47,550 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 51,870 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. बता दें कि अगर आप गोल्ड के गहने की सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि सोने का रेट काफी नीचे ही चल रहा है.

Gold Price Update: शनिवार शाम को बढ़ गए सोने के रेट, घट गई चमचमाती चांदी! ग्राहक जानें 10 ग्राम का दाम

कम हो गया चांदी का भाव

वहीं बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की आज इसके भाव में 200 रुपए की कमी आई है, देखा जाए को पिछले चार दिनों से चांदी के रेट में लगातार गिरावट आ रही है. इस हिसाब से 1 किलो चांदी लेने के लिए आज आपको 59,800 रुपए देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?

जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं. तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है.

यह भी पढ़े: आज सोना और चांदी के दाम जानकर रह जाएंगे दंग, जाने ताज़ा भाव

Share this story

Around The Web

अभी अभी