गोल्ड का रेट गिरा: आज 46,190 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी मिलेगी 62,000 रुपये में

 
गोल्ड का रेट गिरा: आज 46,190 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी मिलेगी 62,000 रुपये में

Gold Price Today: सोने के दामों में पिछले तीन दिनों से कमी देखी जा रही है. जिसके कारण आज यानि सोमवार को 22 कैरट वाला 10 ग्राम सोना (Gold) खरीदने के लिए आपको 46,190 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 24 कैरट वाला 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 47,190 रुपये देने होंगे. वहीं आज 1 किलो ग्राम चांदी (Silver) खरीदने के लिए आपको 62,000 रुपये दुकानदार को देने होंगे. यह भाव गुड्स रिटर्न वेबसाइट के जरिए मिली है.

आपको बता दें कि बाजार की मांग के हिसाब से सोने और चांदी के भाव घटते और बढ़ते रहते हैं. वहीं सभी शहरों में सोने के भाव अलग-अलग रहते हैं. आने वाले दिनों में सोने की बात करें तो इस पर एक्पर्ट का कहना है कि सोने के दाम अब बढ़ने की उम्मीद है. क्योंकि बाजार में तेजी होने के कारण सोने की मांग के अनुसार इसके रेट में इजाफा होने का अनुमान जताया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ये है सभी शहरों की रेट लिस्ट

शहर के नाम 22 कैरट वाले सोने का भाव 24 कैरट वाले सोने का भाव
Delhi ₹46,280 ₹50,480
Mumbai ₹46,190 ₹47,190
Hyderabad ₹44,250 ₹48,270
Bangalore ₹ 44,250 ₹48,270
Lucknow ₹46,280 ₹50,480
Jaipur ₹46,320 ₹48,680
Chandigarh ₹46,220 ₹48,860
Pune ₹45,480 ₹48,680

आपको बता दें कि सभी शहरों के सोने का भाव गुड्स रिटर्न वेबसाइट के जरिए लिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि देश में सोने के रेट में बदलाव, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है. सोनो के रेट में उतार-चढाव, सेंट्रल बैंकों से खरीदारी, स्‍थानीय कर भी इसका बहुत बड़ा कारण माने जाते हैं. वहीं भारत में सोने की कीमतें, बुलियन एसोसिएशन द्वारा काफी हद तक निर्धारित की जाती हैं. जिसके बदले सोने के खुदरा विक्रेताओं इसके रेट निर्धारित करते हैं.

ये भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर किराए पर लेने के लिए दिशानिर्देशों में किया बड़ा बदलाव, यहाँ जानें नए नियम

Tags

Share this story