Gold & Silver Price: इन कारणों से बढ़ते हैं सोने और चांदी के दाम? जानें कैसे निर्धारित होते हैं भाव
Gold & Silver Price: त्योहार का सीजन समाप्त होने के बाद आज बाजार में स्थिरता देखी गई है. जिसके कारण सोने (Gold) के दाम में आज काफी दिनों के बाद बदलाव नहीं देखा गया है. आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,380 और 24 कैरट वाले सोने का रेट 47,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है. वहीं चांदी (Silver) की चमक पिछले तीन दिनों से लगातार कम होती जा रही है.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक चांदी (Silver) आज यानि बुधवार को 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज और पिछले दो दिनों में चांदी पर 800 रुपये कम हुए हैं. आज अगर आप 1 किलोग्राम चांदी खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 63,000 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के भाव में अगस्त के महीने में जमकर कमी आई है.
ऐसे बढ़ते हैं सोने और चांदी के दाम?
गुड्स रिटर्न के मुताबिक सोने और चांदी के दाम कई कारणों से बढ़ते हैं. क्रॉस करेंसी हेडविंड्स, महंगी धातु पर भी प्रभाव डाल सकता है. जैसे सोने की कीमतों में गिरावट या तेजी ला सकता है. संक्षेप में कहे तो भारत में आज सोने की कीमतें, कई कारणों से प्रभावित होती है. कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि कई सारे कारक इसके लिए उत्तरदायी माने जाते हैं.
ऐसे निर्धारित होती है सोने की कीमत
आज के समय में कई लोग यह जानने के इच्छुक होते हैं कि आखिर सोने के रेट कैसे निर्धारित होते हैं. आपको बता दें कि देश में सोने की रेट में बदलाव, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है. मुद्रा में उतार-चढाव, सेंट्रल बैंकों से खरीददारी, स्थानीय कर इसका बहुत बड़ा कारण माने जाते हैं. जबकि भारत में सोने का भाव बुलियन एसोसिएशन निर्धारित करता है.
ये भी पढ़ें: घरेलू गैस सिलेंडर पर आज फिर बढ़े 25 रुपये, जानें अब तक कितने का हुआ