Gold & Silver Price: जनमाष्टमी पर सोने और चांदी के भाव गिरे, 8,800 रुपये तक हुआ सस्ता गोल्ड

 
Gold & Silver Price: जनमाष्टमी पर सोने और चांदी के भाव गिरे, 8,800 रुपये तक हुआ सस्ता गोल्ड

Gold & Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आज जन्माष्टमी के पर्व पर गिरावट दर्ज की गई है. इसलिए अगर आप सोना (Gold) खरीद की सोच रहे हैंं तो देर न करें क्योंकि आज का दिन सोने के लिए शुभ माना जाता है. वहीं आज यानि सोमवार को 160 रुपये की गिरावट होने के बाद 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,500 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं.

गुड्स रिटर्न के मुताबिक चांदी (Silver) के दाम पर नजर डालें तो आज इसकी चमक भी फीकी पड़ गई है. चांदी पर आज 200 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. आज किलोग्राम चांदी खरीदने के लिए आपको 63,600 रुपये देने होंगे. इसके अलावा सभी शहरों में चांदी के दाम लगभग एक होते हैं. जबकि कुछ शहर जैसे चेन्नई, कोयबटूर यहांं पर इसके रेट काफी देखने को मिलते हैंं.

WhatsApp Group Join Now
Gold & Silver Price: जनमाष्टमी पर सोने और चांदी के भाव गिरे, 8,800 रुपये तक हुआ सस्ता गोल्ड

कोरोना के कारण पिछले साल सोने पर जबरदस्त तरीके से तेजी आई थी. जिसके कारण लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में एमीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. जबकि आज सोना 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, इस हिसाब से देखा जाए तो सोना इस समय लगभग 8,800 रुपये सस्ता चल रहा है.

इस कारण बढ़ते हैं सोने के दाम

आपको बता दें कि सोने की कीमत बाजार की मांग के हिसाब से घटती और बढ़ती रहती है. जब मांग ज्यादा होती है औऱ सोने का उत्पादन कम हो पाता है तो सोने के दाम बढ़ जाते हैं औऱ अगर मांग नहीं होने पर सोने का उत्पादन तेजी से होता रहता है तो सोने के दाम में बढ़ोतरी नहीं होती है या फिर मामूली रूप से दाम बढ़ते हैं. हालांकि सोने के दाम बढ़ने के कई और कारण भी होते हैं.

ये भी पढ़ें: RBI महंगाई को लेकर 18 शहरों में 6,000 परिवारों से करेगा सर्वे, जानें इससे क्या होगा फायदा

Tags

Share this story