Gold & Silver Price: क्या यह सोना खरीदने का है सही समय? जानें इस पर विश्लेषक की राय
Gold & Silver Price: सोने और चांदी के दाम पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण कई लोग सोना खरीदने के लिए दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सोने (Gold) पर पिछले एक हफ्ते में 1,200 से अधिक रुपयों की बढ़ोतरी हुई है. आज हम आपको बाजार के विश्लेषक की राय के जरिए बताएंगे कि क्या सोना खरीदने का यही सही समय है...
दरअसल, कोरोना के कारण पिछले लंबे से बाजार में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. सोने और चांदी अन्य चीजों पर अन्य चीजों पर असर दिखाई दिया है. वहीं सोने के बढ़ते दामों को लेकर ओंडा में एशिया प्रशांत के एक वरिष्ठ बाजार विश्लेषक जेफरी हैली ने कहा है कि 'कोरोना का यह डेल्टा संस्करण जो कि कमरे में हाथी है.
फिर जेफरी कहते हैं कि यह वैश्विक सुधार को भौतिक रूप से प्रभावित करता है. इस स्थिति में, सोने को अधिक हेवन खरीदारी मिलने की संभावना है'. जिसके कारण सोने के दाम बढ़ने की संभावना है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो तुरंत जाकर खरीदें.
'सोने की कीमत को कम करती है डॉलर की मजबूती'
इसके बाद जेफरी हैली ने कहा कि 'सोने की कीमतों के ऊपर की ओर गति को कम करने वाला एक अन्य कारक डॉलर की मजबूती है. पिछले सत्र में यूरो के मुकाबले नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अभी के उच्च स्तर पर रहा है'.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सोना अक्सर राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितताओं के दौरान मूल्य के एक सुरक्षित भंडार के रूप में डॉलर के साथ प्रतिस्पर्धा करता है. उन्होंने कहा कि उच्च डॉलर के साथ अन्य मुद्राओं को रखने वालों के लिए भी सोना अधिक महंगा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर किराए पर लेने के लिए दिशानिर्देशों में किया बड़ा बदलाव, यहाँ जानें नए नियम