Gold & Silver Price: सोने और चांदी के बढ़ सकते हैं रेट, एक्सपर्ट ने बताई खास वजह

 
Gold & Silver Price: सोने और चांदी के बढ़ सकते हैं रेट, एक्सपर्ट ने बताई खास वजह

Gold & Silver Price: सोने औऱ चांदी के दामों पर पिछले कई दिनों से घटने-बढ़ने का सिलसिला जारी है. वहीं पिछले पांच दिनों में सोने के रेट में 520 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद आज सोने (Gold) का भाव बढ़कर 47,411 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ज्यादा देर न करें क्योंकि आने वाले समय में इसके दामों में इजाफा हो सकता है.

वहीं चांदी (Silver) पर पहले तेजी से गिरावट देखने को मिल रही थी मगर अब पिछले दो दिनों से चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. 18 से 21 अगस्त तक चांदी के रेट 1,800 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे गिरे हैं. इसके अलावा पिछले दो दिनों में चांदी पर 1,100 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. आज के चांदी के रेट की बात करें तो 62,800 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

जी बिजनेस की खबर से मिली जानकारी के मुताबिक आईआईएफएल सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) अनुज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भौतिक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. उन्होंने बताया है कि नोएडा के बाजारों में सोने और चांदी की कीमत लगभग समान रहने की संभावना है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के विरोध में जौहरियों की एक दिवसीय सांकेतिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल चल रही है. इसके कारण त्योहारी सीजन आने से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: HDFC और SBI के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, Yes Bank को करना होगा इंतजार, जानें ताजा रेट

Tags

Share this story