Gold & Silver Price: अगले तीन सालों में 1 लाख के पार पहुंचेगा गोल्ड? सोना खरीदने से पहले जानें ये खास बातें
Gold & Silver Price: बाजार में सोने की मांग कम होने के चलते आज यानि बुधवार को भाव में गिरावट दर्ज की गई है. आज सोने (Gold) के रेट में 160 रुपये की कमी आई है. वहीं आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,490 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,480 रुपये प्रति दस ग्रााम पर आ गया है. पिछले कुछ दिनों के सोने के रेट पर नजर डालें तो अब तक इसकी कीमत में कमी नहीं आई है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो पहले ये खास बातें जरूर जान लें...
कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) से पहले अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था. लेकिन फिर बाद में इनकी कीमतों में धीरे-धीरे कमी दिखाई दी थी. उस समय 10 ग्राम सोने का भाव 43 हजार रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि उन दिनों बाजार ज्यादा नहीं चला था, लेकिन रेट कम ही थे.
लेकिन अब अगर सोना के भाव को लेकर भविष्य देखें तो इस पर स्पेन के Quadriga Igneo Fund मैनेजर डिएगो परिल्ला का कहना है कि अगले तीन से 5 सालों में सोने के रेट 3,000 डॉलर से 5,000 हजार डॉलर प्रति आउंस होने की संभावना दिखाई आ रही है. यदि कि भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो सोने की कीमत 78 हजार रुपये से 1,31,00 रुपये के बीच आ सकता है.
पहले ये लगाया था अनुमान
आपको बता दें कि डिएगो परिल्ला ने साल 2016 में अनुमान लगाते हुए बताया था कि अगले 5 सालों के अंदर सोना अपने रिकार्ड स्तर पर दिखाई देगा. उनका यह अनुमान पिछले साल सही होता दिखा था. हालांकि सोने के दाम बढ़ने को लेकर बाजार के ऊपर भी कई चीजें निर्भर करती हैं.
वहीं भारत में बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था जब तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ जाती है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं उनका यह भी कहना है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो सोने में बहुत ज्यादा तेजी नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: क्या आपके पास भी रखा है 500 का ये पुराना नोट? मिल रहे इसके 10,000 रुपये, जानें कैसे