खुशखबरी: लहसुन के बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार, देखें पूरी जानकारी और उठाएं लाभ

Himachal Government Subsidy: किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उन्हें लाभ देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय समय अनेकों स्कीमों की शुरुआत करती रहती है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की सरकार प्रदेश के किसानों के लिए एक शानदार खुशखबरी लेकर आई है. जी हां अब यहां के किसानों को बीते साल की तुलना में 37 रुपये सस्ते दामों पर लहसुन के बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे. इसके लिए कृषि निदेशालय को डिमांड भी जारी किया जा चुका है.
लहसुन के बीज खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत अनुदान
इसी क्रम में सरकार ने कुल्लू से 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद राज्य सरकार किसानों को इसे खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान देगी. ऐसे में इसके लिए किसानों को प्रति किलो मात्र 68.05 रुपये ही देने होंगे.
Himachal Government Subsidy

बता दें कि बीते साल राज्य सरकार 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदे थे, जिसे किसानों को 105 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया गया था. ऐसे में देखें, तो इस बार किसानों को इसकी कीमत मात्र 68.05 रुपये चुकानी होगी, जो कि पिछले बार की तुलना में लगभग 37 रुपये सस्ता है.
उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : Railways: ट्रेन की यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सिक्योरिटी तक किसी भी सहायता के लिए तुरंत डायल करें ये नंबर, जानें