खुशखबरी: इस फसल की खेती करने पर 21 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई
खेती और बागवानी से अच्छा पैसा कमाना हर किसान चाहता है लेकिन अच्छा पैसा कमाने के लिए काफी खर्चा भी करना पड़ता है. हर कोई किसान इतना पैसा खर्च नहीं कर पाता इसलिए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya pradesh Government) ने अपने यहां के किसानों के लिए सिंघाड़ा की खेती करने पर ऐसी एक शानदार योजना की शुरूआत की है जो किसानों के सपनों को पूरा कर करेगी और उनको खूब मुनाफा देगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सिंघाड़े की खेती करने के लिए करीब 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) उपलब्ध करवा रही है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार दे रही इतनी सब्सिडी किसानों के लिए सिंघाड़े की खेती में प्रति हेक्टेयर लगभग 85 हजार रुपए तक का खर्च होता है, जो एक आम किसान भाई के लिए बेहद मुश्किल खड़ी कर सकता है. किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए ही सरकार ने सिंघाड़े की लागत पर 25 प्रतिशत तक अनुदान देने का निर्देश दिया है. यानी लागत का 21,250 रुपए प्रति हेक्टेयर सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाएगा.
इन किसानों को मिलेगा
लाभ सिंघाड़े की खेती के लिए किसानों के पास योग्य जमीन होनी चाहिए. भूमिहीन किसान व पट्टे- लीज पर ली गई जमीन वाले किसानों भी इसका लाभ प्राप्त होगा. जानकारी के लिए बता दें कि चयनित किसानों के सिंघाड़े की खेती में होने वाले खर्च का बिल जमा करवाना होगा. एक बार उद्धान विभाग की तरफ से सही से कागजातों व जमीन का सत्यापन होने के बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि पहुंच जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इसके लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश की उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको सब्सिडी का आवेदन पत्र को सही से भरना होगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, खेत के कागजात आदि अन्य जरूरी कागजात पास होने चाहिए. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : Subsidy Scheme: पपीता की खेती करने पर 75% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे करें तुरंत अप्लाई