खुशखबरी: WhatsApp 30 सेकेंड के अंदर अब आपको देगा लोन, देखें पूरी जानकारी

 
खुशखबरी: WhatsApp 30 सेकेंड के अंदर अब आपको देगा लोन, देखें पूरी जानकारी

WhatsApp lone : कभी कभी ऐसा होता है कि हमें पैसों की अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता. अगर हमें बैंक से लोन भी लेना हो तो उस प्रोसेस में भी काफी दिन लगते हैं. लेकिन अब आप चिंता ना करें. क्योंकि WhatsApp आपके लिए चुटकियों में पैसों की व्यवस्था कर देगा. आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स अब 30 सेकंड में अपना नाम टाइप करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोन मिलेगा कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ

खुशखबरी: WhatsApp 30 सेकेंड के अंदर अब आपको देगा लोन, देखें पूरी जानकारी
Source- PixaBay

ऑटोमैटिक चेक होगा KYC

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: "फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है। एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है। यानी आपको कितना मैक्सिमम लोन मिल पाएगा, इसके जानकारी देता है।

WhatsApp Group Join Now

इस नंबर पर लिखना होगा Hi

एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर हाय टाइप करके भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा. इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी. बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है.

देखें पूरा प्रोसेस

  1. सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें.
  2. अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें.
  3. Hi टाइप करते ही आपको पास दो ऑपशन आएंगे. गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स.
  4. लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें.
  5. अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें.
  6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें.
  7. अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा. इसे कन्फर्म करें.
  8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें.
  9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा. इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें.
  10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें.
  11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा.

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के लिए शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भी मिलेगी अब Do Not Disturb सेवा, IOS यूजर्स ही उठा सकेंगे लाभ

Tags

Share this story