Good Return on Investment: बैंक या म्यूचुअल फंड में नहीं बल्कि इन दो जगहों पर करें निवेश, सुरक्षित पैसों के साथ मिलेगा गुड रिटर्न
Good Return on Investment: हर आदमी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बैंक में पैसा जमा करता है जिससे अच्छा ब्याज मिल सके। इसके अलावा म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करता है जिससे अच्छा रिटर्न मिले और भविष्य सुरक्षित हो सके। मगर कभी कभी इन दोनों ही जगह पैसा सुरक्षित नहीं रह पाता और जमाकर्ता को परेशानी उठानी पड़ती है। अगर आप Good Return on Investment चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या एलाआईसी की अलग-अलग योजनाओं से जुड़ें। यहां पर आपका इनवेस्ट किया पैसा सुरक्षित रहेगा और साथ ही गुड रिटर्न भी आपको मिल सकेगा। यहां पैसा जमा करने पर आपको पैसों की चिंता नहीं होगी और सुरक्षित पैसा आपके भविष्य को सुनहरा बना सकता है। चलिए आपको इस स्कीम की डिटेल बताते हैं।
अपनी पूंजी को इन जगहों पर करें सुरक्षित
पैसा इनवेस्ट करते समय व्यक्ति के मन में दो बातें होती हैं एक अच्छा रिटर्न मिले और दूसरा पैसा डूबे नहीं। अब Good Return on Investment के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या एलआईसी से जुड़ें जिसकी सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसों की सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाते या किसी बी स्कीम में कितना भी निवेश करें वो पैसा डूबता नहीं है। ऐसे में अगर लोगों को एक तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा करना है तो उन्हें पोस्ट ऑफिस की जमा योजना में पैसे लगा देने चाहिए। वैसे भी पोस्ट ऑफिस की एफडी समेत दूसरी योजनाओं में आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस के अलावा अगर आपको पैसा सुरक्षित चाहिए तो Life Insurance Corporation यानी LIC में पैसा लगाइए। ये देश की बड़ी बीमा कंपनी है जहां आप जो भी इनवेस्ट करेंगे उसका गुड रिटर्न जरूर मिलेगा। भारत सरकार एलआईसी में सुरक्षित पैसों की गारंटी लेती है। अगर एलआईसी दिवालिया होती भी है तो खरीदा गया इंश्योरेंस शर्तों के अनुसार लोगों को पैसा निश्चित तौर पर वापस किया जाएगा। तो अगर आपको पैसा सुरक्षित करना है तो पोस्ट ऑफिस और एलआईसी में निवेश करें।
इसे भी पढ़ें: SBI UTSAV DEPOSIT: ये स्कीम देगी आपको इतना ब्याज की नही रहेगी पैसों की कमी,आज ही निवेश करें अपना पैसा