Google Pay: अगर अपना UPI पिन भूल गए हैं आप, तो ना लें टेंशन, इस तरीके से पता करें तुरंत
Google Pay: आज कल का समय पैसे के लेन देने के मामले में पहले से बहुत बदल गया है. अब हर को कैश लेने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाता है बल्कि आज के समय में भारत के अधिकतर लोग कैश पेमेंट करने की बजाय UPI से पेमेंट करना ज्यादा उचित और सरल समझते हैं. और इसलिए आजकल डिजिटल पेमेंट के इस तरीके का खूब उपयोग किया जा रहा है.
पेटीएम, Google Pay, फोन पे, भारत पे, BHIM ऐप से ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाता है.
हमें डिजिटल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले यूपीआई आईडी (UPI ID) और पिन की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार अक्सर होता है कि आप अपना पिन भूल जाते हैं. जब आप अपना अब पिन भूल जाते हैं तो पेमेंट नहीं कर पाते हैं.
लेकिन अबकी बार आप अपना पिन भूल जाए तो चिंता ना करें. आप गूगल पे पर आसानी से UPI PIN बदल सकते हैं. इसके लिए आपको वो करना पड़ेगा जो हम आगे बताने वाले हैं.
Google Pay
गूगल पे पर ऐसे बदलें UPI पिन
गूगल पे पर आप आसानी से अपना पिन बदल सकते हैं. यहां पर आपको आसान से स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं गूगल पे ऐप पर पिन बदलने के तरीके के बारे में-
ये स्टेप करें फॉलो
सबसे पहले अपने गूगल पे ऐप को ओपन करें.
अब ऊपर दी गई अपनी फोटो पर क्लिक करें.
इसके बाद बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां पर आपको अपना Bank Account Number सेलेक्ट करना होता है.
अब Forget UPI PIN पर क्लिक करें.
आगे डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर को लिखें.
इसके बाद अपना एक नया पिन एंटर करें.
इस तरह आपका UPI PIN बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें : RBI Guidelines: UPI के इस्तेमाल के दौरान इस बात का रखेंगे ध्यान, तो आपके साथ नही होगी धोखाधड़ी