अब Google Pay देगा 15,000 रुपये, शुरू की शानदार स्कीम, इस तरह उठाये फायदा 

 
अब Google Pay देगा 15,000 रुपये, शुरू की शानदार स्कीम, इस तरह उठाये फायदा 

Google Pay: आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Google लोगों के लिए एक बेहतरीन सर्विस लेकर आई है। इस सर्विस में गूगल ने आम आदमी की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पेमेंट ऐप सिस्टम गूगल पे के जरिए सैशे लोन की शुरुआत की है। गूगल के इस नए ऑफर से छोटे कारोबारियों को 15,000 रुपये तक का लोन आसानी से दिया जाएगा. इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि Google Pay ने 15,000 रुपये के इस लोन को सैशे लोन का नाम दिया है।

जानें किसी है नई सुविधा 

अगर आप सैशे लोन के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि सैशे लोन एक प्रकार का छोटा और प्री-अप्रूव्ड लोन होता है। इसका कार्यकाल 7 दिन से लेकर 12 महीने तक होता है। गूगल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि हमने अक्सर देखा है कि छोटा बिजनेस करने वाले लोग अक्सर लोन और आसान पुनर्भुगतान विकल्पों से कर्ज चुकाना चाहते हैं। इसके साथ ही इस जरूरत को पूरा करने के लिए गूगल पे और DMIFinance के साथ सैशे लोन की शुरुआत की जा रही है। इसमें 15 हजार रुपये का लोन मिलेगा और इसे 11 रुपये की आसान किस्तों में चुकाया जा सकेगा। आपको बता दें कि गूगल की यह सर्विस उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो रोजाना बिजनेस करना चाहते हैं और चुकाना चाहते हैं। प्रतिदिन ऋण. गूगल ने लोन देने के लिए 4 बैंकों आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और फेडरल बैंक के साथ करार किया है। है।

WhatsApp Group Join Now

इस तरह मिलेगा लोन

Google ने यह लोन सेवा टियर 2 शहरों में शुरू की है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा लोन का फायदा. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Pay Business विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद लोन सेक्शन में जाएं और ऑफर्स पर टैब करें। अब लोन राशि दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लैंडिंग पार्टनर की साइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां आपको केवाईसी समेत कुछ आसान चरण पूरे करने के बाद लोन मिल जाएगा।

Tags

Share this story