सरकार ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी हटाकर जनता को दिया दिवाली गिफ्ट, जानें अपने शहर का रेट

 
सरकार ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी हटाकर जनता को दिया दिवाली गिफ्ट, जानें अपने शहर का रेट

साल 2021 में पट्रोल एवं डीज़ल के रेटों पर सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. तेल के रोजाना बढ़ते दामों से जनता की जेब पर भी काफी असर पड़ने लगा था, कईं दिन ऐसे भी रहे जब रोज़ाना पट्रोल-डीज़ल के दामों में 35 पैसे के इज़ाफा होता रहा. जिससे महंगाई ने आम आदमी के खर्चों की कर्म ही तोड़ दी. लेकिन छोटी-दिवाली पर केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी की जेब को थोड़ी राहत पेश की गई. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया, जिससे पट्रोल के दाम में 5 रुपए और डीजल के दाम में 10 रुपए की कम कर दिए गए.

दिल्ली (Petrol Price in Delhi) में आज पेट्रोल का दाम 103.97 और डीज़ल का दाम 86.67 रुपए है, जबकि कि पिछले महीने की 30 तारीख को पट्रोल 108.99 और डीजल 97.72 प्रति लीटर था. वहीं मुंबई (Petrol Price in Mumbai) में आज पेट्रोल-109.98 और डीज़ल 94.14 प्रति लीटर है और 30 तारिख को यह दाम 114.81 और डीजल 105.86 हुआ करता था.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता में 104.67 रुपये हुआ पट्रोल

वहीं कोलकाता (Petrol Price in Kolkata) की तो वहां आज पट्रोल 104.67 और डीजल 89.79 है जबकि 30 तारिख को ये दाम पेट्रोल 109.46 और डीज़ल 100.84 प्रति लीटर था. चेन्नई (Petrol Price in Chennai) में आज पेट्रोल 101.40 और डीज़ल 91.43 रुपए प्रति लीटर है और तीस तारीख को पेट्रोल 105.74 और डीज़ल 101.92 हुआ करता था.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, गोवा, गुजरात और मणिपुर इन सभी राज्यों में पेट्रोल, डीजल पर वैट भी कम किया जा चुका है.

क्या आपके पास रहती है पैसों की किल्लत? माता लक्ष्मी इन चार कारणों से घर में नहीं करती हैं प्रवेश

https://youtu.be/L8s6P3GkKlM

ये भी पढ़ें: भाई दूज से पहले सस्ता हुआ सोना तो चांदी पर दिखी तेजी, जानिए 10 ग्राम का दाम

Tags

Share this story