किसानों को तालाब खुदवाने के लिए सरकार दे रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे करें तुरंत अप्लाई और उठाएं लाभ
UP Khet-Talab Yojana: पूरे भारत में आज पानी का संकट सबसे ज्यादा बड़ा संकट बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की हालत आज किसी से छिपी नहीं है. बुंदेलखंड जैसा सूखा उत्तर प्रदेश अन्य क्षेत्रों का ना हो और किसान भी खुशहाल रहें इसके लिए यूपी सरकार किसानों के लिए खेत तालाब योजना नाम से एक बड़ी सौगात दे रही है.
क्या है इस योजना से लाभ
इस योजना से किसान डबल मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप अपने खेत में तालाब खुदवाते हैं तो पहला लाभ आपको आपकी फसलों को पानी समय पर उपलब्ध होगा. दूसरा आप इस तालाब में मछली पालन करके मोटी कमाई कर सकते हैं.
UP Khet-Talab Yojana
तालाब बनवाने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी
यूपी सरकार खेत तालाब योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में तालाब बनवाने के लिए इस योजना के तहत तीन किस्तों में 50 प्रतिशत तक का अनुदान सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाता है.
कैसे करें आवेदन
इसके लिए किसान भाईयों को उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना (upagriculture.com) पर जाकर आवेदन करना होगा. किसानों को आवेदन करने के बाद खेत तालाब योजना के लिए एक हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी.
ऑनलाइन चयन प्रक्रिया
खेत तालाब निर्माण योजना के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि किसानों का चयन जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Business Idea: रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर करें शानदार कमाई, देखें पूरी डिटेल और तुरंत कर अप्लाई