Gram Ujala Yojana: सिर्फ 10 रूपये में आपके घर में होगा उजाला, इस योजना का इस तरह उठाएं लाभ

 
Gram Ujala Yojana: सिर्फ 10 रूपये में आपके घर में होगा उजाला, इस योजना का इस तरह उठाएं लाभ

Ujala Yojana: बदलते वक्त के साथ अब एलईडी बल्ब को अपनाया जा रहा है ये बिजली की खपत को तो कम करते ही है साथ ही प्रकृति पर पड़ने वाले बोझ को भी कम कर देते है। केंद्र सरकार भी एलईडी बल्ब को बढ़ावा देने के लिए इसे बेहद कम दाम में लोगों के लिए उपलब्ध करवा रही है। सरकार की तरफ से मात्र 10 रूपये में एलईडी बल्ब लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

ग्राम उज्ज्वला योजना

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई है। इसी में से एक योजना है ग्राम उज्ज्वला योजना, जिसके तहत परंपरागत बल्ब की जगह हर घर में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल होना है। केंद्र सरकार की इस योजना के साथ कन्वर्जंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड नामक कंपनी यानी सीईएसएल ने ये डील की है कि वे सरकार की इस योजना में 50 लाख बल्ब की मदद करें,जिससे हर घर मे led बल्ब का इस्तेमाल हो सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीईएसएल कंपनी 1 दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब बांट चुकी है।

WhatsApp Group Join Now

3 साल के मिलती है गारंटी

ग्राम उज्ज्वला योजना के तहत सीईएसएल द्वारा 7 वाट और 12 वाट के हाई क्वालिटी एलईडी बल्ब केवल ₹10 में मुहैया करवाए जा रहे है। आप अपने पुराने बल्ब को बदलकर नए बल्ब आसानी से ले सकते है। एक परिवार इस योजना के तहत अधिक से अधिक 5 बल्ब ले सकता है। सरकार इस बल्ब पर 3 साल की गारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें: SBI- अगर चाहते हैं पैसे जमा करवाना तो आज ही बनवा लें ये कार्ड नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

Tags

Share this story