Bank of Baroda अपनी इस स्कीम में दे रहा सबसे अधिक ब्याज! 31 दिसंबर से पहले उठाएं लाभ

 
Bank of Baroda अपनी इस स्कीम में दे रहा सबसे अधिक ब्याज! 31 दिसंबर से पहले उठाएं लाभ

अगर आप एफडी खोलने की तलाश में हैं तो फिर ये मौका आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी एक स्कीम निकाली है जिसमें ग्राहकों को सबसे अधिक ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम का नाम तिरंगा डिपॉजिट स्कीम है जो कि 31 दिसंबर तक ही चलेगी. साथ ही इस स्कीम पर मिल रहे ब्याज पर भी बैंक ने बढ़ोतरी की है.

तिरंगा योजना के तहत बैंक जमाकर्ताओं को 7.50% प्रति वर्ष तक की दर से ब्याज प्रदान करती है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% प्रति वर्ष और गैर-प्रतिदेय जमा के लिए 0.25% शामिल है. इसके अलावा आप चाहें मोबाइल बैंकिंग ऐप (बॉब वर्ल्ड) या नेट बैंकिंग (बॉब वर्ल्ड इंटरनेट) के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन एफडी खोल सकते हैं. इसमें आप 26 दिसंबर, 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी आप खोल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

जानें FD की ब्याज दरें

1. बैंक 211 और 270 दिनों और 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर देगा.

2. एक वर्ष, 1 वर्ष, 1 वर्ष से 400 दिन से अधिक, 400 दिन से 2 वर्ष और 2 वर्ष से 3 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.75% ब्याज मिलेगा.

3. बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन साल से अधिक और दस साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 6.25% से बढ़ गई है.

4. बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट योजना के तहत, बैंक ऑफ बड़ौदा 444-दिन और 555 दिन की एफडी पर 6.75% प्रति वर्ष की ब्याज दर भी प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कमाल का फंड! आएगा इतना पैसा कि हो जाओगे मालामाल, बस इन 8 बातों का रखना होगा ध्यान

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story