High Rated Scheme: इन स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा दोगुना रिटर्न,जानिए पूरी डिटेल

 
High Rated Scheme: इन स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा दोगुना रिटर्न,जानिए पूरी डिटेल

High Rated Scheme: कैपिटल मार्केट में निवेश के कई विकल्प हैं, जहां इक्विटी पर हाई रिटर्न मिलने का चांस रहता है. अगर किसी शेयर में सीधे पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प है. यहां आपका निवेश डाइवर्सिफाइड हो जाता है. इक्विटी स्कीम पर स्माल सेविंग्स या फिक्स्ड इनकम रिटर्न वाली स्कीम से कई गुना ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सही स्कीम की पहचान होनी जरूरी है. अगर आप भी किसी बेहतर स्कीम की तलाश में हैं तो उन पर नजर रखिए, जिन फंड की रेटिंग 5 स्टार है. 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई है।

ये हैं High Rated Scheme:

स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो लो

बाजार में ऐसे कई 5 स्टार रेटिंग वाली म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में हाई रिटर्न दिया है. इनमें 5 साल के अंदर ही निवेशकों के पैसे डबल और ट्रिपल हुए हैं. BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि सबसे खास बात यह है कि इनमें एक्सपेंस रेश्यो भी कम होता है. यानी आपके निवेश की लगात बहुत कम हो जाती है. उनका कहना है कि 5 स्टार रेटिंग वाली बेहतर स्कीम में एक मुश्त निवेश और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP दोनों का विकल्प है. SIP के जएि आपको एकमुश्त पैसे निवेश करने की बजाए मंथली बेसिस पर पैसे लगाने की सुविधा मिलती है. हालांकि उनका कहना है कि इन स्कीम में भी कम से कम 5 साल की अवधि तक निवेश का लक्ष्य रखना समझदारी है।

WhatsApp Group Join Now

1 एकमुश्त निवेश पर 5 साल में रिटर्न: 23% सालाना

SIP करने पर 5 साल में रिटर्न: 34% सालाना
1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.80 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में वैल्यू: 6.5 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.67% (30 जून, 2022)
इस फंड में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. वहीं 1000 रुपये से ही SIP शुरू की जा सकती है. 31 जुलाई 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 621 करोड़ रुपये था।

2 एकमुश्त निवेश पर 5 साल में रिटर्न: 20% सालाना

SIP करने पर 5 साल में रिटर्न: 30% सालाना
1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.52 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में वैल्यू: 6.10 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.45% (30 जून, 2022)

इस फंड में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. वहीं 1000 रुपये से ही SIP शुरू की जा सकती है. 30 जून 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 5,169 करोड़ रुपये था.

3 एकमुश्त निवेश पर 5 साल में रिटर्न: 21% सालाना

SIP करने पर 5 साल में रिटर्न: 26% सालाना
1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.55 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में वैल्यू: 5.7 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.49% (30 जून, 2022)
इस फंड में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. वहीं 500 रुपये से ही SIP शुरू की जा सकती है. 30 जून 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 8,956 करोड़ रुपये था.

4. एकमुश्त निवेश पर 5 साल में रिटर्न: 16% सालाना

SIP करने पर 5 साल में रिटर्न: 24% सालाना
1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में वैल्यू: 5.8 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.27% (30 जून, 2022)

इस फंड में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. वहीं 500 रुपये से ही SIP शुरू की जा सकती है. 30 जून 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 4,670 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें- PNB ग्राहकों की आई मौज ही मौज, फ्री में मिलेंगे 8 लाख रुपए, जानें कैसे

Tags

Share this story