यात्रियों की टिकटों पर Railways ने एक साल में कितने हजार करोड़ दी सब्सिडी, रेल मंत्री ने किया खुलासा
Railways: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित यात्रा करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. लोगों द्वारा ट्रैन में यात्रा करने का एक मुख्य कारण होता है इसका सस्ता किराया होना. लेकिन आपको पता है वास्तव में आप जितना किराया रेलवे (Indian Railway) को देते हैं वो उसका वास्तविक किराया नहीं होता बल्कि रेलवे द्वारा आपको किराए में छूट दी जाती है तब जाकर आप सस्ती यात्रा को कर पाते हैं. ट्रेन से सफर करने के दौरान आपकी यात्रा में आने वाले खर्च का आधे से ज्यादा हिस्सा रेलवे की ओर से सब्सिडी के तौर पर चुकाया जाता है.
62 हजार करोड़ की दी गई सब्सिडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि रेलवे की ओर से सभी यात्रियों को सब्सिडी दी जाती है. यह करीब 55 प्रतिशत तक होती है. तात्पर्य ये है कि रेलवे की ओर से किसी रूट पर यदि 100 रुपये खर्च किए जाते हैं, तो यात्रियों से इसमें से सिर्फ 45 रुपये ही लिए जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष रेलवे ने अलग-अलग कैटेगरी के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.
रेल मंत्री ने आगे बताया कि भारतीय रेलवे की ओर से जल्द EMU गाड़ियां चलाई जाने वाली हैं, जो निर्माणाधीन हैं. EMU ट्रेन में इंजन नहीं होता, यह बिल्कुल मेट्रो की तरह काम करती है. इन गाड़ियों के दूसरे और तीसरे कोच में पावर आती है और पूरी ट्रेन इससे ही संचालित होती है. ईएमयू गाड़ियों में भी यही व्यवस्था होगी. उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : जानें, रूस-यूक्रेन युद्ध का Indian Railway पर क्या पड़ रहा है असर