Business Idea: मात्र 2 लाख रुपए में मिल रही हीरे की फ्रेंचाइजी, हाथ से न जानें दें ये मौका! ऐसे करें अप्लाई

 
Business Idea: मात्र 2 लाख रुपए में मिल रही हीरे की फ्रेंचाइजी, हाथ से न जानें दें ये मौका! ऐसे करें अप्लाई

Business Idea: अगर आप अपना खुद का बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर देर न करें क्योंकि इस समय हीरा कारोबारी बनने का एक शानदार मौका सामने आया है. एक कंपनी अपने हीरे की फ्रेंचाइजी को केवल दो लाख रुपए में ग्राहकों को दे रही है, जिससे आप मोटी और जबरदस्त कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इसमें 30 से 40 प्रतिशत का अच्छा खासा प्रॉफिट है.

दरअसल, हीरे के बिजनेस की आज के समय में बहुत जबरदस्त डिमांड है क्योंकि अब महिलाओं की पहली पसंद हीरे के हार और अंगूठी हैं. वहीं इस समय जो 2,11,000 रुपये के मिनिमम निवेश पर जो हीरे की फ्रेंचाइजी मिल रही है उसका नाम इजुसा प्वाइंट (Ijusa Point) है. इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी लांच कर रही नया शौर्य कलेक्शन

वहीं इस बिजनेस के बारे में इज़ुसा डायमंड के फाउंडर और एमडी सनी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में अपना नया शौर्य कलेक्शन लांच कर रही है. जिसमें वह केवल 2,11,000 रुपये के निवेश में अपना फ्रेंचाइजी मॉडल पेश कर रही है, जिसके तहत आप आसानी से कंपनी के प्रति जुड़ सकते हैं.

कंपनी के जनरल मेनेजर से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे हीरा कंपनियों के विपरीत इज़ुसा डायमंड ज्वेलरी एक्सचेंज और बायबैक जैसी ग्राहकों की समस्या का ख्याल रखती है. आप किसी भी शहर में इज़ुसा डायमंड के उत्पादों को इजुसा के आउटलेट पर खरीद और बेच भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Tags

Share this story