ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस?
बीमा आज के चलते फिरते जिंदगी और महंगाई के दौर में सबसे जरूरी हो चुका है। और आज भी जब भारत में बीमा का जिक्र होता है तो सबसे पहले एलआईसी का जिक्र हुई जाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है।
भारत के लोग एलआईसी में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। इसका वजह है कि आज तक एलआईसी कंपनी कभी भी घाटे में नहीं रहा है या ग्राहक को ज्यादा फायदा दिया है।
किसी भी सर्विस की तरह आज के समय में एलआईसी से जुड़े काम भी ऑनलाइन आसानी हो रहे हैं। चलिए जानते हैं ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए क्या करना होगा?
एलआईसी से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए अब एलआईसी ऑफिस जाने के बजाय एलआईसी ऑनलाइन एक्सेस देने लगी है। अगर आप किसी महीने पैसा देना भूल जाए तो ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसी का स्टेटस पता कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। फिर एलआईसी के ई-सर्विस पोर्टल पर जाकर न्यू यूजर का बटन दबाए। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं।
फिर उसके बाद policy status टैब विकल्प पर क्लिक करें। वहां पॉलिसी नंबर दर्ज कर उसकी डिटेल आसानी से पा सकते हैं।