Indian Railways: ट्रेन की टिकट बुक करते समय रखें इस बात का ध्यान, लगेंगे सिर्फ आधे दाम! जानें कैसे

 
Indian Railways: ट्रेन की टिकट बुक करते समय रखें इस बात का ध्यान, लगेंगे सिर्फ आधे दाम! जानें कैसे

Indian Railways: ट्रेन की टिकट अगर आप अपने फोन से बुक करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ट्रेन की टिकट को आधे दाम में बुक कर सकते हैं. ये ट्रिक उन लोगों के ही काम आ सकती है जो कि लंबे सफर के लिए अक्सर ट्रेन बुक करते रहते हैं. तो फिर देन किस बात की चलिए जानते हैं कि कैसे आपका जबरदस्त फायदा हो सकता है...

दरअसल, एक तरीका हैं, जिससे आप राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी सस्ती टिकट खरीद सकते हैं. बस इन ट्रेनों में टिकट बुक करते समय आपको ये ध्यान रखना होगा कि वहां पर आपको खाने-पीने की सुविधा चुनने का विकल्प दिया जाता है, जिसे आपको सेलेक्ट नहीं करना है, क्योंकि इससे आपकी टिकट के दाम आधे हो जाएंगे और कम पैसे में अपनी पूरी यात्रा आराम से कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कैट्रिंग के पैसे टिकट में होते हैं जुड़े

देखा जाए तो अगर ट्रेन की टिकट में खाने या नाश्ते का भी चार्ज आपसे ही लिया जाता है जो कि काफी महंगा होता है क्योंकि आपको सारी सुविधा हाथ में दी जाती है, जिसके लिए पूरी कैट्रिंग की व्यवस्था रहती है. इस सारी चीजों का चार्ज आके नाश्ते पर रहता है जिससे टिकट आधे से पूरे दाम में लग जाती है.

वहीं अगर आप इस सुविधा को नहीं लेते हैं तो मानकर चलिए कि आपकी टिकट से 350 रुपये तक कम हो जाएंगे. हालांकि यह लंबी दूरी की यात्रा पर भी निर्भर करता है, आपका टिकट भी उतना ही महंगा हो जाता है. दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान बहुत से लोग अपने घर से खाना बनाकर ले जाते हैं, जिससे पैसों की भी बचत होती है और खाना भी साफ-सुधरा होता है.

ये भी पढ़ें: रेल में लगे पंखों का घर में नही हो सकता इस्तमोल, जानें किस तकनीक का प्रयोग करता है रेलवे?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story