Mutual Fund SIP: एफडी से भी ज्यादा रिटर्न देती है ये स्कीम, जानें कैसे करें निवेश और किन बातों का रखें ध्यान
Mutual Fund SIP: अगर आप पैसा निवेश करना चाहते है और एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए, क्योंकि हम लेकर आए हैे आपके लिए सबसे बेहतरीन स्कीम।इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम को म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) स्कीम कहा जाता हैं।यहां आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं। आज हम आपको ऐसी रणनीति बताएंगे, जिससे आप 10 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हो।
Mutual Fund SIP है बेहतर विकल्प
इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी (SIP) के जरिए अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं। यह बचत आपको करोड़पति बना सकती है। जो निवेशक एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं और उनके पास निवेश के लिए एकमुश्त राशि नहीं है, तो वे एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। दस साल के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी आपको कम से कम 12 फीसद सालाना ब्याज दे सकती है।
कैसे काम करती है Mutual Fund SIP
Mutual Funds अपनी स्कीम में एसआईपी के जरिए निवेश का विकल्प देते हैं। फंड्स इस निवेश पर निवेशकों को यूनिट जारी करते हैं, हर यूनिट की एक वैल्यू होती है जिसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है। एसआईपी का चुनाव करने वाले निवेशक के खाते से हर महीने एक रकम कटती है। एसआईपी में हर महीने कटने वाली ये रकम और खाते से पैसे कटने की तारीख पहले से ही तय होती है।
निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- म्यूचुअल फंड में किसी की भी बातों में आकर जल्दबाजी में किसी प्रकार का कोई निवेश न करें. इसके बारे में पहले पता करें.
- अगर आपको इसका कोई आइडिया न हो, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले लें.
- म्यूचुअल फंड में कम समय के लिए निवेश न करें. भले ही आपके जानकार लोगों को कम समय में अच्छा रिटर्न मिल गया हो, लेकिन ऐसा सभी के साथ हो, ये जरूरी नहीं होता.
- आपको कम से कम 5-7 साल तक का समय देना चाहिए, तब आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है.
- म्यूचुअल फंड में आपको मल्टी कैप, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप जैसे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. पिछले कुछ समय में लोगों को मिड कैप और स्मॉल कैप से अच्छा मुनाफा मिला है, लेकिन ये हर बार होगा, ऐसा जरूरी नहीं है. आपको इस तरह के निवेश से बचना चाहिए.
- आप निवेश के लिए हमेशा मल्टी कैप, लार्ज कैप में ही प्लान करें. जब लोग बाजार में तेजी देखते हैं, तो निवेश करने लगते हैं. लेकिन ये निवेश के लिहाज से ठीक नहीं होता क्योंकि शेयर मार्केट अप्रत्याशित होता है. इसमें बाजार तेजी से उठता है, तो दोगुनी तेजी से गिरता भी है. इसलिए ऐसे निवेश से आपको हमेशा बचना चाहिए.
ऐसे कमाएं 1 करोड़ से ज्यादा की रकम
मान लीजिए आप रोज 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 3000 रुपये हो गई।अगर आप हर महीने 3000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 20 फीसदी रहता है, तो अगले 20 साल में करीब 7,56,000 हजार रुपये का निवेश करके आप 1,16,05,388 करोड़ रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं।इसके लिए आपको एन्युअल स्टेप-अप 20 फीसदी रखना होगा।वहीं अगर 15 फीसदी रिटर्न भी रहता है तो आपको 53 लाख रुपये मिलेंगे।
क्या है एन्युअल स्टेप-अप
स्टेप-अप एसआईपी का एक ऐसा फीचर है, जो एसआईपी में आपके योगदान को एक विशेष अवधि के बाद बढ़ा देता है। आप हर साल अपनी एसआईपी की राशि में कुछ फीसदी की बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी आय में सालाना इंक्रीमेंट और अपने वित्तीय गोल के अनुसार एसआईपी की राशि में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bank of Baroda ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका! कल से लोन लेना होगा और महंगा, जानें कितना पड़ेगा जेब पर असर?