खुशखबरी! एनसीआर में बिक रहे 10,000 सस्ते मकान, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

 
खुशखबरी! एनसीआर में बिक रहे 10,000 सस्ते मकान, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Flats: घर खरीदने का मन बनाए बैठे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब लोग जल्द दी अपने मन का आशियाना ले सकते हैं. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Development Authority) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एनसीआर में 10 हजार सस्ते घरों को बेच रही है. इसके लिए लोगों को आखिरी तारीख से पहले आवेदन करना होगा. आपको बता दें कि आवेदन करने की तारीख 17 मार्च से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.

बताया जा रहा है कि लोग घर खरीदने के लिए इच्छुक है इसलिए सर्वे कराया जा रहा है. अथॉरिटी ने सर्वे की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दे रखी है. अथॉरिटी द्वारा बिल्डरों को जमीन आवंटित की जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri Awas Yojna) के तहत इन फ्लैटों का निर्माण शुरू किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

इसमें उनका एफएआर बढ़ाया जाएगा और आवास बनाने का काम होगा. बताया जाता है कि प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक अभी तक करीब 400 लोगों ने घर खरीदने की इच्छा जताई है. बता दें कि सर्वे पूरा होने के बाद इस योजना के तहत बनने वाले फ्लैटों की संख्या घट और बढ़ सकती है.

घर खरीदने के लिए ऐसे करें आवेदन

खरीदारों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर इसमें आवास योजना 2021 के विकल्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. जिसमें आपको अपना नाम, पता समेत अन्य कई चीजें भरनी पड़ेंगी. इसके बाद जब आवेदन प्रक्रिया पूरी जाएगी. फिर ऑनलाइन लॉटरी से आवासीय योजना के फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. अंतिम में जब लिस्ट में नाम आएगा तो आपको पेमेंट करना होगा. जिसके बाद घर आपका हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: LG ने अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन यूनिट को किया बंद, जल्द बंद हो सकता है कारोबार

Tags

Share this story