अगर आप घर बैठकर किसी बिजनेस की तलाश में है जिसमें कभी मंदी का सामना ना करना पड़े तो हम आपके लिए एक Business Idea लेकर आए हैं। ये बिजनेस आइडिया है डेयरी फार्मिंग का बिजनेस। जिससे आप दूध का उत्पादन करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं। सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है।
कैसे करें Dairy Farming Business Idea की शुरुआत
Dairy Farming Business Idea की शुरू करने के लिए आपको शुरुआती दौर में कम गायों या भैंसों का चयन करना होगा। मांग के आधार पर बाद में जानवरों की संख्या बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बेहतर नस्ल जैसे कि गिर नस्ल की गाय खरीदें और अच्छी देखरेख व खानपान पर ध्यान रखें।
इसका फायदा यह होगा कि अधिक मात्रा में दूध का प्रोडक्शन होने लगेगा। इससे आमदनी बढ़ेगी फिर उसके बाद आप पशुओं की संख्या बढ़ा सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी
Dairy Farming Business Idea के लिए आपको सरकार की तरफ से 25 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी अलग अलग राज्य में अलग अलग होती है, राज्य में कोई ना कोई दुग्ध सहकारी समिती है, जो किसानों की दूध उत्पादन से आय बढ़ाने में मदद करती है। ऐसे में अपने राज्य की दुग्ध सहकारी समिति में संपर्क करें और पता करें कि किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
कितनी होगी कमाई
अगर आपको 10 गायों से 100 लीटर मिलता है तो आपका मुनाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप दूध कैसे बेचते हैं। अगर दूध सरकारी डेयरी पर बचेंगे तो आपको प्रति लीटर करीब 40 रुपए मिलेंगे, जबकि अगर आप यही दूध डायरेक्ट दुकानों पर सीधे बेचते हैं तो आपको प्रति लीटर 60 रुपए तक मिलेंगे। इस तरह 100 लीटर का दूध निकाले तो आपकी रोजाना की आय 6000 रुपए होगी यानि महीने में 1.5 लाख रुपए की आसानी से कमाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dollar Vs Rupees: डॉलर के मुकाबले फिर धड़ाम हुआ रुपया, जानिये क्या है करेंट भाव