Business Idea: एक बार लगाओ इस बिजनेस में पैसा, जीवन भर पड़े-पड़े होगी जबरदस्त कमाई! जानें कैसे

 
Business Idea: एक बार लगाओ इस बिजनेस में पैसा, जीवन भर पड़े-पड़े होगी जबरदस्त कमाई! जानें कैसे

Business Idea: कोरोना काल के बाद से लोगों का ध्यान अब नौकरी के बजाय अपने काम पर हो गया है क्योंकि इसमें लोगों को अधिक सुरक्षा लगती है. किसी बात का डर नहीं होता है और मन मुताबिक लोग काम करते रहते हैं. वहीं अगर आप बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर जिससे आप एक बार लगाकर जीवनभर पड़े-पड़े खा सकते हैं, इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

दरअसल, हम आपसे बात कर रहे हैं डीजे साउंड सर्विस (DJ Sound Service) की. इस काम की आज के समय में जबरदस्त डिमांड रहती है, क्योंकि लोग बर्थ डे से लेकर शादी और पार्टियों तक सब में साउंड जरूर लगवाते हैं, जिसके लिए लोग एक या दो दिन का मोटा चार्ज भी करते हैं. वहीं अच्छी बात ये कि इसमें आपको एक बार पैसा लगाना होगा बस फिर आप रोजाना कमाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस डीजे के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको साउंड और मशीन खरीदनी होगी. इसमें भी छोटे और बड़े दो प्रकार के साउंड आते हैं जो कि आपको एक लाख रुपए में अच्छे और बेहतरीन साउंड का सेट मिल जाएगा, जिसे आप दिल्ली से खरीद सकते हैं. बस लगाने के लिए आपको इसे 2-3 लोगों को जरूरत पड़ती है.

कितनी होगी कमाई?

अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर लेते हैं तो आप एक महीने में 20,000 रुपए तक की कमाई आराम से कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बड़े स्तर का काम करते हैं तो उसमें आप दिन का 50,000 भी पैदा कर सकते हैं. हालांकि इस काम में कमाई आपके व्योहार पर भी निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें: कम लागत में खोल लो आगरा के मशहूर ‘पेठे’ का बिजनेस, जानें कैसे करें स्टार्ट

Tags

Share this story