Business Idea: सिर्फ कुछ हजारों में शुरू कर दें ये बिजनेस, फिर नोट ही नोट छापेंगे आप
अगर आप अपना कोई बिजनेस स्टार्ट करने के बारें में सोच रहे हैं और आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा बिजनेस जो कम लागत के साथ आपको हजारों में कमाई देगा। ये हैं LED Bulb Business idea का प्रोडक्शन का बिजनेस। जिसे शुरू करके आप हर महीने 25000 रूपये का प्रॉफिट बना सकते हैं।
LED Bulb Business idea का प्रोडक्शन का काम कोई भी शुरू कर सकता है। इसके लिए ना तो दुकान की जरूरत होगी ना ही बहुत अधिक पूंजी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए किसी इंजीनियर की जरूरत नहीं होगी बल्कि बारहवीं पास भी इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं।
कैसे करें शुरुआत LED Bulb Business idea
बहुत सारी कंपनियां LED Bulb production के लिए रेडीमेड KIT बेचने का कार्य करने का प्रयास कर रही है। कच्चा माल भारत के हर बड़े शहर में आसानी से मिल सकता है या फिर आप ऑनलाइन ऑर्डर करके भी आसानी से मंगा सकते हैं।
आपको इंटरनेट पर LED Bulb production की मशीन और कच्चा माल बेचने वाली कंपनियों के बारे में जानने की ज़रूरत होती है और रिसर्च के बाद उनके साथ डील करने की जरूरत अहम मानी जाती है।
कितनी आएगी लागत
LED Bulb Business idea सबसे बेस्ट क्वालिटी की मशीन खरीदने के लिए आपको अधिकतम 25000 रुपये की जरूरत पड़ जाती है। शेष 25000 रुपये का कच्चा माल खरीद सकते हैं। एक बल्ब बनाने में 5 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता है। यानी 1 घंटे में 12 और 5 घंटे में 60 बल्ब बनाए जा सकता है। बाजार में 25 रुपये में मिलने वाला सबसे सस्ते LED बल्ब की लागत 8 रुपये में आ जाता है। और बेस्ट क्वालिटी का 100 रुपये वाला LED बल्ब 22 रुपये में बनकर तैयार हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Scheme: PNB आपकी बेटी को दे रहा है पूरे 15 लाख, फटाफट उठा लें लाभ