Aadhaar Card Update: अगर आधार कार्ड में फोटो नहीं है अच्छी, तो ना करें चिंता, ऐसे करें चेंज

 
Aadhaar Card Update: अगर आधार कार्ड में फोटो नहीं है अच्छी, तो ना करें चिंता, ऐसे करें चेंज

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो आपकी पहचान को हर जगह प्रमाणित करता है. कोई जगह ऐसी नहीं जहां इसकी जरूरत ना हो. लेकिन आधार कार्ड की एक समस्या से अधिकतर लोग बहुत परेशान रहते हैं कि उनका आधार कार्ड में फोटो अच्छा नहीं आता.कभी कभी वो फोटो ऐसा होता है कि खुद को भी पहचान में ना नहीं आता. लेकिन अब आपको इस समस्या का समाधान हम बताने वाले हैं. कि कैसे आप आधार कार्ड पर अपना फोटो बदल सकते हैं.

घर बैठे इन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम, आवासीय पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या उम्र, लिंग और ईमेल आईडी आदि आसानी से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आप self-Service online mode का उपयोग कर पोर्टल पर तुरंत अपनी डिटेल बदल सकते हैं.

Aadhaar Card Update: अगर आधार कार्ड में फोटो नहीं है अच्छी, तो ना करें चिंता, ऐसे करें चेंज

फोटो बदलने के लिए आपको बायोमीट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा. दरअसल, आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया ऑफलाइन होती है. बता दें आपके आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

फोटो बदलने के लिए करना होगा ये काम

सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लेना होगा यूआईडीएआई की वेबसाइट- https://uidai.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी. अब आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) में जाना होगा और फॉर्म जमा करना होगा. वहां आपकी एक नई फोटो ली जाएगी.


फॉर्म के साथ आपको शुल्क के रूप में जीएसटी के साथ 100 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद आपको एक पावती पर्ची (acknowledgement slip) के साथ-साथ एक Update Request Number (URN) मिलेगी, जिससे आपको आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक करने में मदद मिल सकती है. चूंकि अपडेट होने में समय लगता है इसलिए आप एक सप्ताह बाद लगातार चेक करते रहें कि आपका फोटो अपडेट हुआ या नहीं.

ये भी पढ़ें : PM Kisan Latest Update: 31 मई तक KYC करें अपडेट, नहीं तो फंस जाएगी 11वीं किस्त, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story