अगर PF खाताधारक हैं आप,तो जल्द पूरा करें ये काम, 7 लाख रुपए का मिलेगा लाभ

 
अगर PF खाताधारक हैं आप,तो  जल्द पूरा करें ये काम, 7 लाख रुपए का मिलेगा लाभ

EPFO: आप अगर पीएफ खाताधारक हैं और आपने अभी तक उसको ई-नॉमिनेशन नहीं कराया है, तो ये खबर आपके बहुत काम की है. अगर ये खबर आपने पूरी नहीं पढ़ी तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
ईपीएफओ ( Employment provident fund organization) अपने कर्मचारयों को कई प्रकार के लाभ देता है, जिसमें बीमा से लेकर अन्य कई प्रकार की योजनाएं शामिल हैं, लेकिन अगर आपने ई-नॉमिनेशन नहीं कराया है, तो आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं, इसलिए सबसे पहले ई-नॉमिनेशन कराना बहुत जरुरी है. ईपीएफओ द्वारा दिए जा रहे इस लाभ के बारे में अगर बात करें, तो यह लगभग सात लाख रुपये का दिया जाता है. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है.आइए आपको बताते हैं EPFO से जुड़ी सारी जानकारी.

पीएफ खाता क्या है?( what is PF account)

पीएफ खाता एक ऐसा खाता है, जो सिर्फ नौकरी करने वाले व्यक्ति का ही बनता है. जिस भी व्यक्ति का यह खाता खुलता है, उसके खाते में हर महीने की सैलरी में से कुछ पैसे काट कर जमा कर लिए जाते हैं. और बाद इन पैसों को वह व्यक्ति जरुरत पड़ने पर निकाल सकता है.

कैसे करें ई -नॉमिनेशन

ई-नॉमिनेशन करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद Services ऑप्शन पर क्लिक करके ‘For Employees’ पर जाना पड़ेगा.

और इसके बाद UAN नंबर डालकर पासवर्ड लॉग इन करें.

इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप जिस किसी भी नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसकी डिटेल्स फिल कर सकते हैं.

अगर PF खाताधारक हैं आप,तो  जल्द पूरा करें ये काम, 7 लाख रुपए का मिलेगा लाभ
Image credit: Represantative news

नॉमिनी बनाने के लिए चाहिए कौन से कागज

जिस भी व्यक्ति को आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी आ सके रखना होगा. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो अपने दफ्तर में अकाउंट विभाग में जाकर मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करा सकते हैं.

नॉमिनी बनान से क्या लाभ मिलेगा?

अगर आप पीएफ खाताधारक हैं और नॉमिनी जोड़ते हैं तो आसानी से पैसे के लिए क्‍लेम कर सकते हैं. बिना नॉमिनी के आप पासबुक भी चेक नहीं कर सकते हैं. इसके तहत पात्र को पीएफ पेंशन और बीमा 7 लाख रुपए का दिया जाता है. इन पैसों का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाता है. अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : अब तक Pan Card से Aadhar Card नहीं किया लिंक,तो 1 जुलाई से इतना जुर्माना देने के लिए हो जाइए तैयार

Tags

Share this story