अगर आप भी है ICICI बैंक के ग्राहक, तो लेट पेमेंट करने पर देंगे होंगे इतने रुपये

 
अगर आप भी है ICICI बैंक के ग्राहक, तो लेट पेमेंट करने पर देंगे होंगे इतने रुपये

देश के प्रसिद्ध बैंकों में एक आईसीआईसीआई बैंक ने बीती 10 फ़रवरी से एक नया नियम लागू किया हैं, जिसके तहत अब ग्राहकों को लेट पेमेंट करने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता हैं। बैंक के नियम के मुताबिक अगर आप लेट पेमेंट करेंगे तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। बैंक ने बताया की गुरुवार से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस।

चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया गया हैं। अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके बेहद ज़रूरी हैं।क्योंकि इसका सीधा संबंध आपकी जेब से होगा। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड संबंधित अपने सर्विस चार्जेज में बढ़ोतरी करने का फैसला किया हैं। बैंक ने बताया कि बीते 10 फरवरी 2022 से हमने यह बदलाव किया हैं।

WhatsApp Group Join Now

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ICICI Bank Emerald क्रेडिट कार्ड के अलावा दूसरे क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट चार्ज में बदवाल किया गया हैं। अगर आपका कुल बकाया राशि 100 रुपये से कम की हैं, तो बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा। आपकी बकाया राशि जितनी अधिक होगी, बैंक आपको उतना ही चार्ज काटेगा।50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम आपसे 1200 रुपये तक का चार्ज करेगा।

अगर आप भी है ICICI बैंक के ग्राहक, तो लेट पेमेंट करने पर देंगे होंगे इतने रुपये
Source- PixaBay

बैंक की नई दरें 10 फरवरी 2022 से प्रभावी होंगी।

  1. यदि देय राशि 100 रुपये से कम है, तो कोई विलंब शुल्क नहीं होगा
  2. 100 रुपये – 500 रुपये के बीच देय राशि के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा
  3. 500 रुपये की देय राशि के लिए 501 रुपये- 5,000 रुपये
  4. 10,000 तक देय के लिए 750
  5. 25,000 रुपये तक के लिए 900 रुपये
  6. 50,000 रुपये तक के लिए 1000 रुपये
  7. 50,000 रुपये तक के लिए 1200 रुपये

इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप कैश निकालते हैं तो आपको इसके लिए 20 हजार रुपये तक पर 500 रुपये तक का चार्ज देना होगा। इससे ज्यादा की धनराशि निकालने पर 2.5 प्रतिशत के हिसाब से लेट पेमेंट का चार्ज लगेगा। चेक रिटर्न और ऑटो डेबिट रिटर्न की स्थिति में आपको कम से कम 500 रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

वैसे देखा जाए तो हर बैंक के लेट पेमेंट पर लगने वाले चार्ज अलग-अलग कैल्क्युलेशन हैं। जैसे की HDFC Bank और SBI जैसे प्रमुख बैंक 50,000 रुपये से ऊपर की बकाया राशि पर 1,300-1,300 रुपये की लेट पेमेंट फीस लेते हैं। तो वहीं, Axis Bank इसके लिए 1,000 रुपये तक का चार्ज आपसे वसूलता हैं।

यह भी पढ़े: PM Ujjwala Yojana: पीएम की इस योजना में फ्री मिल रहा हैं LPG कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन

यह भी देखें:

https://youtu.be/ylI0SUZN008

Tags

Share this story