अगर आप SBI, HDFC और ICICI के खाताधारक हैं तो एक अप्रैल से हो सकती है ये परेशानी
अगर आप एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. एक अप्रैल से ग्राहकों को इन बैंकों से ओटीपी सहित अन्य कई संदेश मिलने में परेशानी हो सकती है. इसकी वजह यह है कि ये कंपनियां दूरसंचार नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर रही है. इसके लिए इन बैकों को 31 मार्च तक का समय दिया गया है. अगर यह बैंक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो एक अप्रैल से इन बैंकों को अपने ग्राहकों के संपर्क करने में मुश्किल हो सकती है.
दरअसल, दूरसंचार नियामक ट्राई ने थोक वाणिज्यिक मैसेज के मानकों का पालन नहीं करने वाली 40 कंपनियों की सूची जारी कर दी है. इसमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई सहित कई बैंक शामिल हैं. ट्राई ने इस बार साफ कर दिया है कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद ये कंपनियां थोक संदेशों का पालन नहीं कर रही हैं, अगर 31 मार्च, 2021 तक सभी कंपनियां दूरसंचार नियमों का पूरी तरह पालन नहीं करती हैं तो 1 अप्रैल से उन्हें अपने ग्राहकों के साथ संपर्क में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ट्राई ने कहा, इस बाबत इन बैंकों को पहले ही दिया पर्याप्त समय
ट्राई ने कहा है कि बिना मानक का पालन किए किसी भी कंपनी के थोक वाणिज्यिक संदेशों को अग्रसारित नहीं किया जाएगा. ट्राई ने कहा कि इस बाबत इन बैंकों को पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है. इसके साथ ही ट्राई ने सभी संदेशों की वैद्यता जांचने के लिए कंपनियों को स्क्रबिंग सिस्टम अपनाने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि आज (27 मार्च) से 4 अप्रैल तक बैंकें केवल बीच में दो दिन के लिए खुलेंगी. क्योंकि होली के त्योहार को देखते हुए और नए वित्तीय शुरू होने से बैंकों में जनता का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. सिर्फ बीच में दो दिनों के लिए बैंक खुलेंगी.
ये भी पढ़ें: उद्योगपति मुकेश अंबानी बोले, आज और कल के भारत में मुझे ‘अवसरों की सुनामी’ आती है नजर