SBI के खाताधारक हैं तो 30 अगस्त तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना फंस सकता है पैसा

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई (SBI) ने अपने खाताधारकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसबीआई ने अपने खाताधारकों को बताया कि वह आधार और पेन कार्ड को लिंक करा लें वरना ग्राहकोंं को बैंकिंग सेवा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही खाताधारकों को पैसा निकालने और ट्रांसफर करने में भी दिक्कत हो सकती है.

स्टे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें'. साथ ही एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें'. आधार और पेन कार्ड को लिंक करने के लिए खाताधारकों को 30 अगस्त तक का समय दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1423595819744198659

आपको बता दें कि किसी भी बैंक में खाते खोलने से लेकर लेनदेन सहित कई कामों में पेन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए दोनों को जुड़ना टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जरूरी माना जाता है. साथ ही ययह आपस में लिंक होने से हमें बड़े पेमेंट करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है.

आधार और पैन को ऐसे करें लिंक

अगर आप एसबीआई के खाताधारक हैं तो आपको SMS के जरिए पैन-आधार लिंक करना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने SMS चैट बॉक्स में UIDPAN टाइप करें. इसके बाद <SPACE> 12 अंकों का आधार नंबर SPACE 10 अंकों का PAN नंबर लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज कर दें. इससे आपका आधार और पैन कुछ दिनों बाद लिंक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें अपने शहर का रेट

Tags

Share this story