खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी

 
खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी

भारत को एक कृषि प्रदान देश कहां जाता हैं, जहां आधी आबादी से ज़्यादा की जनसंख्या खेती करती हैं। लेकिन अब समय की मांग हैं की खेत में किसानी करता किसान अब आधुनिकता से जुड़ जाए। जी हां अब किसान खेल में हल भी जोतेगा तो वही दूसरी तरफ वह अन्य तरह के व्यापार भी कर सकता हैं। जिससे उसकी आमदनी भी बढ़ सके।

भारत में लाखों लोग एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) से जुड़े हैं। लेकिन खेती से इतनी कमाई नहीं हो पाती हैं। जिससे किसान अपने घर के बच्चों की पढ़ाई, शादी अन्य तरह के खर्चे पूरे हो सकें। ऐसे में आप खेती के साथ और भी व्यवसाय कर सकते हैं। इससे आपको और भी ज़्यादा इनकम होगी।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी किसान हैं और अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं। तो हम अपने लिए लाए हैं, कुछ ऐसा आयडीया जो खेती के साथ-साथ इन व्यवसाय को भी शुरू कर सकता हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन व्यवसायों के बारे में जिससे आप शुरू कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं।

खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
Source- Pixabay

मुर्गी पालन

मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मदद से आप साल भर के अंदर-अंदर में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। मार्केट में भी अंडे और चिकन की बहुत मांग रहती हैं।मुर्गी पालन पर सरकार किसानों को सब्सिडी भी देती हैं।

खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
Source- Pixabay

मछली पालन

आप खेती के बिजनेस के साथ ही मछली पालन का भी बिजनेस कर सकते हैं। मछली पालन और इसका बिजनेस बहुत ज्यादा डिमांड में रहता हैं। केंद्र सरकार इसको प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी चला रही हैं।

खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
Source- Pixabay

पशुपालन (गौं माता)

खेती के साथ आप पशुपालन का भी काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपको पुण्य भी मिलेगा और दूध से जुड़े प्रोडक्ट्स का व्यापार भी कर सकते हैं। आज के समय में गाय के ओरगैनिक दूध की बहुत डिमांड हैं। इसमें लोग मुँह मांगे पैसे देने को तैयार हैं।

खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
Source- Pixabay

मधुमक्खी पालन

आजकल सरकार मधुमक्खी पालन के लिए बहुत ज्यादा सब्सिडी दे रही हैं। इसमें किसानों को 80 से 85 प्रतिशत तक का लाभ मिलता है. ऐसे में खेती के साथ शहद का बिजनेस बहुत लाभकारी हो सकता है.

खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
Source- Pixabay

बकरी पालन

खेती के साथ-साथ आप बकरी पालन का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें लगात बेहद कम लगती है और इसमें लाभ बहुत अधिक मिलता है।

यह भी पढ़े: Scheme- दिल्ली सरकार की इस योजना में बेटियों को मिलेंगे 5,000 से 11,000 रुपये, ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन

यह भी देखें:

https://youtu.be/7ktb7xSjeTQ

Tags

Share this story