जरूरत की बात: क्या आप भी डूब रहे हैं कर्ज में? इस तरह पा सकते हैं आप कर्ज से मुक्ति, जानिए

 
जरूरत की बात: क्या आप भी डूब रहे हैं कर्ज में? इस तरह पा सकते हैं आप कर्ज से मुक्ति, जानिए

आम जिंदगी में लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, ना चाहते हुए भी अक्सर कर्ज़ या लोन का सहारा लेते हैं। फिर उस लोन को चुकाना और उस लोन से बाहर आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फिर हम उसी लोन में फसते जाते हैं। उसे चुकाने के लिए कर्ज लेते हैं ,फिर कर्ज़ में पड़ जाते हैं। एक कर्ज चुकाने के लिए दूसरा कर्ज लेते हैं उसे चुकाने के लिए फिर लोन लेते हैं इसी तरह हम कर्ज़ और लोन के नीचे दबते जाते हैं। फिर इससे बाहर आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगने लगता है।

तो आज हम बात करेंगे, इसी तरह कर्ज में फंसे हुए परिस्थितियों से बाहर निकलने की कुछ टिप्स, कुछ नियम को फॉलो करने की| जिससे यकीनन मुमकिन है कि कर्ज का कुछ भार कम हो जाएगा और आगे इसी तरह फॉलो करते हुए कर्ज खत्म ही हो जाए। इसके लिए सबसे पहले हम अपने छोटे कर्ज़ चुकाने की पहले कोशिश करते हैं जो एक बार एकमुश्त ही चुकाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

अगर एक से ज्यादा कर्ज है तो उस समय हमें छोटे कर्जा चुकाने से शुरुआत करनी चाहिए और उसके अनुसार हमें अपना बजट डिसाइड करना चाहिए। पैसा आने के साथ ही हमें डिसाइड करना चाहिए कि कौन सा छोटे अमाउंट का कर्ज पहले चुकाना है‌। अगर हमने कर्ज या लोन बैंक से ली हुई है तो उसके लिए कई लोग आते हैं जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन आदि।

इसकी एक निश्चित समय अवधि होती है हम उससे पहले इसे नहीं चुकाएंगे। कई लोन तो लोन रिस्ट्रक्चर की सुविधा प्रदान करते हैं तो हमें लोन रीस्ट्रक्चर करवाना चाहिए। इस प्रक्रिया के अनुसार बैंक हमारे क्रेडिट कार्ड की बाकी बचे रुपए को पर्सनल लोन में बदल देता है। इतना ही नहीं इसकी पेनाल्टी भी माफ कर दी जाती है।

https://youtu.be/RxRhHWHzOaw

ये भी पढ़ें: Indian Billionaires Club: देश में बढ़ रही है अरबपतियों की संख्या, No.1 पर कौन?

Tags

Share this story