कोविड से जंग में इस लड़के ने भारत को दिए 7 हजार करोड़, जानें कौन है यह शख्स
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण यहां दवा, ऑक्सीजन औऱ अस्पताल की भारी किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में भारत की मदद करने के लिए अन्य देशों ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. विदेशों से ऑक्सीजन व दवा की सप्लाई की जा रही है तो वही रूस (Russia) के एक लड़के ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए भारत को 7 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. आइए बताते हैं कौन है यह शख्स...
रूस के रहने वाले वितालिक बुटेरिन (Vitalik Buterin) ने भारत को कोरोना से जंग लड़ने में आर्थिक मदद दी है. वितालिक दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी ईथरियम के को-फाउंडर हैं. उनकी उम्र केवल 27 साल की है और उनका जन्म 1994 में हुआ है. वितालिक बुटेरिन ने 2015 में इसका निर्माण किया था और अब यह बिटकॉइन को टक्कर दे रही है.
वितालिक ने 2011 में बिटकॉइन मैगजीन की थी शुरू
वितालिक बुटेरिन ने कनाडा से पढ़ाई की है. आपको बता दें कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही काम शुरू कर दिया था. उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. वितालिक ने 2011 में बिटकॉइन मैगजीन की शुरुआत की थी, जो कि काफी पापुलर है. आपको बता दें कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भारत को यह रुपये दान में दिए हैं.
आपका बता दें कि वितालिक इससे पहले भी कई लोगों को करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं. जिसकी वजह से वह काफी चर्चित भी हैं. 2017 में वितालिक ने मशीन इंटेलिजेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट को 7 लाख 63 हजार डॉलर, 2018 में SENS Research Foundation को 2.4 मिलियन डॉलर दान दिए थे.
ये भी पढ़ें: कल से तीन दिन तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम