भारत ने साल 2021 की तीसरी तिमाही में हासिल की 5.4 % जीडीपी दर, चीन से इतना आगे निकला

 
भारत ने साल 2021 की तीसरी तिमाही में हासिल की 5.4 % जीडीपी दर, चीन से इतना आगे निकला
भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021-2022 की तीसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत दर्ज की है. दिसंबर में समाप्त तिमाही के आंकड़ों को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किया गया है. हालांकि आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में जीडीपी विकास दर पिछली तिमाही के रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों से कम रही. दिसंबर में जीडीपी ग्रोथ पिछली तिमाही के रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों से कम थी. सितंबर में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी. कम आधार प्रभाव के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 20.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. दूसरी तिमाही में जीडीपी 8.5 फीसदी बढ़ी थी. हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था अक्टूबर से दिसंबर 2021 के बीच 4 फीसदी की दर से बढ़ी है जो भारत में के मुक़ाबले 1.4 प्रतिशत कम है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2020-21 की इसी अवधि में सकल घरेलू उत्पाद में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. राष्ट्रीय खातों के अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में, एनएसओ ने 2021-22 में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है. जनवरी में जारी अपने पहले अग्रिम अनुमानों में 2021-22 के लिए 9.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था जबकि 2020-21 में 6.6 प्रतिशत के संकुचन का अनुमान लगाया था. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोयला, प्राकृतिक गैस और सीमेंट उद्योगों के बेहतर प्रदर्शन के कारण आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का उत्पादन जनवरी में 3.7 प्रतिशत बढ़ा जो पिछले साल इसी महीने में 1.3 प्रतिशत था. जनवरी में कच्चे तेल और उर्वरक उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. दिसंबर 2021 में कोर सेक्टर के उद्योगों में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली सेक्टर्स की विकास दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान 11.6 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 8.6 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में कोयले का उत्पादन 8.2 फीसदी, प्राकृतिक गैस में 11.7 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों में 3.7 फीसदी और सीमेंट सेक्टर का उत्पादन 13.6 फीसदी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें : SEBI चेयरपर्सन नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी माधबी पुरी बुच, इस तरह पूरी होती है चयन प्रक्रिया 

Tags

Share this story