इंडियन ऑयल ने लोगों को फर्जीवाडे से किया सचेत

 
इंडियन ऑयल ने लोगों को फर्जीवाडे से किया सचेत

इंडियन ऑयल अलर्ट मोड़ पर है. इन दिनों गर्मी ने जीना बेहाल कर रखा है. इसी बीच एक खबर आपने सुनी होगी की बाइक, स्कुटी या कार में टैंक फुल करवाने से गाड़ी में आग लग सकती है. जिसकी वजह गर्मी की चिड़चिड़ाती धुप है. लेकिन इंडिनयन ऑयल की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं जारी किया गया है.

दरअसल, भारतीय तेल ने इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है. साथ ही बताया है कि पेट्रोल और डीजल फुल टैंक कराना पूरी तरह से सुरक्षित है.

बता दें कि सोशल मीडिया इन दिनों सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, इसलिए यहां लोग कुछ भी लिखकर वायरल कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हो रहा है पिछले कई दिनों से.

WhatsApp Group Join Now

सोशल मिडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी. इसलिए अपने वाहन का टैंक फुल न करवाए. इससे आग लगने की संभावना है.

साथ ही उस मैसेज में यह भी बताया गया कि, बीते सप्ताह के दौरान ऐसे चार केस सामने आ चुके हैं. जिसमें विस्फोट का कारण टैंक फुल करवाना बना. केवल इतना ही नहीं उस मैसेज में यह भी लिखा गया है कि टंकी को खोल कर रखें और हवा को आने दें.

वहीं इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड ने इस मैसेज को केवल अपवाह बताते हुए ट्वीट किया है. जिसमें कंपनी ने ऐसी किसी भी प्रकार की घटना से बचने का सलाह दिया है. साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि, गाड़ी की टंकी फुल करा सकते हैं. इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना मैक्सिमम लिमिट तक वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है.

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1512739005858689027?s=20&t=23iFPnHpxY1jWfiq23cowA

तो इससे साफ जाहिर होता है कि शातिर चोरी के इरादे यह मैसेज वायरल कर रहा है. जिससे लोग डरकर अपनी गाड़ी का टैंक खोल दें. जिससे उन्हें पेट्रोल-डीजल चुराने में आसानी हो सके.  

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: आज दिल्ली-मुंबई में बिक रहा हैं सबसे सस्ता सोना, चांदी में दर्ज़ हुई 100 रुपये की गिरावट

Tags

Share this story