Indian Railway: भारतीय रेल का आ गया ऐसा रूल कि बिना वजह TTE नहीं करेगा परेशान, तुरंत जान लें अपने फायदे की बात

 
Indian Railway: भारतीय रेल का आ गया ऐसा रूल कि बिना वजह TTE नहीं करेगा परेशान, तुरंत जान लें अपने फायदे की बात

Indian Railway: भारतीय रेल (Indian Railway) में सफ़र के दौरान TTE (टीटीई) कई बार किसी भी समय टिकट चेक करने के लिए प्रकट हो जाते है. हर दिन लाखों भारतीय यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. हर किसी ने जीवन में एक बार ही सही ट्रेन में ट्रैवल जरूर किया होता है क्योंकि भारतीयों के लिए यह लाइफलाईन है.

ऐसे में आपको ट्रेन में यात्रा करने से पहले रेलवे के द्वारा बनाए गए कुछ अहम रूल्स पता होने चाहिए. जिससे कोई भी अधिकारी आपको बेवजह परेशान नही कर पाएगा. आपको बता देते हैं कि रात के समय जब आप सो रहे हैं तो आपको टीटीई परेशान नहीं कर सकते हैं. जी हां रात के समय टीटीई आपसे टिकट चेक नहीं कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नियमों के मुताबिक रात 10 बजे के बाद कोई भी टीटीई (TTE) को किसी भी यात्री को डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. वह आपसे न तो टिकट माँग सकता है ना ही अन्य किसी प्रकार की कोई आईडी दिखाने के लिए कह सकता है. रेलवे के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार किसी भी यात्री को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी प्रकार से डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता है.

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की अगर कोई यात्री रात 10 बजे से पहले ट्रेन में चढ़ा है तो ऐसी स्थिति में वह यात्री से सफर का टिकट दिखाने और अपनी आईडी प्रूफ देने के लिए कह सकता है. लेकिन कोई यात्री आधी रात में ट्रेन पर चढ़ता है तो टीटीई उसे रात में टिकट दिखाने या आई प्रूफ दिखाने के लिए नहीं कर सकता है. ऐसी स्थिति में टीटीई को सुबह तक का इंतजार करना होगा.

रेलवे के नियम के अनुसार कोई भी यात्री ट्रेन में मिडिल बर्थ का इस्तेमाल केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर सकता है. इसके बाद उसे मिडिल बर्थ को गिराना जरूरी है. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कोच में यात्री कर रहे लोग उस सीट पर बैठ सकते हैं. तो अब आप इस नियम के अनुसार रात में टिकट नहीं दिखा सकेंगे.

यह भी पढ़े: Indian Railways : टिकट बुक करते समय इस कार्ड का करेंगे इस्तेमाल, तो मिलेंगे कई फ़ायदे

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

Tags

Share this story