Indian Railway: रद्द हुई ट्रेन का घर बैठे मिलेगा रिफंड, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

 
Indian Railway: रद्द हुई ट्रेन का घर बैठे मिलेगा रिफंड, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Indian Railway: रेलवे मंत्रालय द्वारा लगातार बिगड़ते मौसम व कोविड-19 के संक्रमण के चलते कई रेलगाड़ियां को कैंसिल करने का सिलसिला चालू है। हाल ही में रेलवे ने 400 से भी अधिक रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया व कई रेलगाड़ियां का रूट भी बदल दिया है। रेलवे ट्रैक पर पटरियों के मैंटेनेस के चलते भी कई रेल गाड़ियों का रूट बदला है।

ऐसे में जिन यात्रियों ने रेल गाड़ियों की टिकट ऑनलाइन बुक कराई थी। अब उनके सामने रेल के टिकट का रुपया वापस रिफंड कराने की समस्या आ खड़ी हुई है। लेकिन आपको बता दें, आज के आधुनिक समय में आपको अपने ट्रेन की टिकट कैंसल कराने के लिए कहीं भी, किसी भी प्रकार की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप आसानी से अपनी रद्द हुई ट्रेन के टिकट का पैसा अपने एकाउंट में रीफंड करा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ई टिकट का रुपए होगा ऑटोमेटिक रिफंड

जी हां, यदि आपके ई-टिकट का प्रयोग करते हैं व आप जिस भी ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं उसे किसी कारणवश रेलवे की ओर से रद्द कर दिया जाता है। तो आपको टिकट के रीफंड के लिए टीडीआर यानि टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट फाइल की प्रकिया अपनाने की जरूरत नहीं पड़ती। आपके ई टिकट का रुपए ऑटोमेटिक ही आपके एकांउट में रिफंड हो जाता है। ई टिकट के जरिए किसी भी ट्रेन के रद्द होने पर आपको आसानी से ऑटोमेटिक रिफंड मिल सकता है।

ऑनलाइन काउंटर टिकट कैंसल करने का तरीका

यदि आप अपने ट्रेन की काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसल करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
ऑनलाइन टिकट कैंसल करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।


इस लिंक पर जाकर यहां आप अपने ट्रेन नंबर, पीएनआर नंबर और कैपचा सही भरने के बाद, टिकट कैंसल करने वाले विकल्प को चुनें। अपना ट्रेन की बुकिंग के समय पर जो फोन नंबर दिया होगा, उस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी पर एंटर करके, आपके सामने एक पेज पर पीएनआर का पूरा ब्यौरा प्रदर्शित होगा। इस पीएनआर पेज पर डिटेल्स भरने के बाद कैंसिल विकल्प पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आगे आपके टिकट की रीफंड राशि दिखाई देगी। इसके साथ ही आपको अपने नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें इस पीएनआर और रिफंड से जुड़ी सारी जानकारी लिखी होगी।

Tags

Share this story